छत गिरने से 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल-संजय सिंह 5 children seriously injured due to roof collapse – Sanjay Singh

93

सरकारी स्कूल की छत गिरने से हुआ बड़ा हादसा, AAP सांसद संजय सिंह ने कहा योगी के सरकारी स्कूल जानलेवा. छत गिरने से 5 बच्चे हुए गंभीर रूप से घायल. आप सांसद संजय सिंह ने अलीगढ़ हादसे पर दी कड़ी प्रतिक्रिया. ऐसी दुखद घटनाओं पर टीवी चैनल और डिबेट्स वाले खामोश क्यों हो जाते हैं.

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है। यह मामला अलीगढ़ के इगलास तहसील के गांव बेसवा की कन्या पाठशाला में हुआ है। बच्चे पढ़ाई कर रहे थे तभी अचानक कमरे की छत ढह गई। छत गिरने से पांच बच्चे मलबे में दब गए। हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है।

आप सांसद संजय सिंह ने इस दर्दनाक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने “सेल्फी विद सरकारी स्कूल” नामक अभियान से उत्तर प्रदेश के जर्जर और बदहाल स्कूलों की फुटेज सरकार के सामने रखी लेकिन सरकार की लापरवाही की वजह से अलीगढ़ के सरकारी स्कूल में ऐसा भयानक हादसा हो ही गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को जानलेवा बना दिया है. सांसद संजय सिंह ने इस घटना पर मीडिया और टीवी डिबेट वालों को आड़े हाथों लिया है कि अब कहां गई उनकी जागरूकता और उनकी कवरेज. उन्होंने कहा कि छत गिरने से पांच बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं ऐसे में उनकी और स्कूलों की वास्तविक स्थिति दिखाने के बजाय यह चैनल्स वाले कहां चले गए हैं.

संजय सिंह ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की वास्तविक स्थिति को सामने लाने के लिए उन्होंने सेल्फी विद सरकारी स्कूल नाम का अभियान चलाया तो उसमें हर शहर, जिले और तहसील से बदहाल और जर्जर अवस्था में सरकारी स्कूलों की तस्वीरें सामने आई जिन्हें उन्होंने सभी के सामने प्रदर्शित भी किया और वर्तमान सरकार को चेताया भी की अधिकतर स्कूलों के भवन जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं जिससे कभी कोई भी दुर्घटना घट सकती है. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने एक न सुनी बल्कि इसको आम आदमी पार्टी की तरफ से एक प्रोपेगेंडा बताकर दबाने का प्रयास किया जिससे कि शैक्षिक स्तर पर शासन और प्रशासन की लापरवाही लोगों के सामने आने से बच जाए .