अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के दिए गए टिप्स

94

   लखनऊ – मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रशिक्षण से सम्बन्धित कार्यक्रम का शुभारम्भ हो गया है। आयुक्त महोदय, लखनऊ मण्डल, लखनऊ रंजन कुमार द्वारा यू0पी0एस0सी0 के अभ्यर्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित मदन मोहन मालवीय सभागार में प्रातः 07ः00 से 08ः30 बजे के मध्य प्रेरणात्मक सम्बोधन किया गया तथा परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में टिप्स दिए गए।

इसी प्रकार नीट, जे0ई0ई0, एन0डी0ए0 तथा सी0डी0एस0 की प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु चयनित छात्र-छात्राओं को प्रातः 08ः00 बजे से 09ः30 तक आई0ई0टी0 इंजीनियरिंग कालेज सीतापुर रोड, जानकीपुरम्, लखनऊ में कर्नल राजेश राघव द्वारा एन0डी0ए0, के0के0 त्रिपाठी एवं दिव्या जायसवाल द्वारा नीट तथा पवन कुमार तिवारी व श्री नागेश द्विवेदी द्वारा आई0आई0टी0/जे0ई0ई0 की कक्षाएं पढ़ायी गयीं।

यू0पी0एस0सी0 की कक्षाएं लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में तथा नीट, जे0ई0ई0, एन0डी0ए0 तथा सी0डी0एस0 आदि की कक्षाएं आई0ई0टी0 इंजीनियरिंग कालेज सीतापुर रोड, जानकीपुरम् लखनऊ में प्रातः 08ः00 बजे 09ः30 तक तथा सायंकाल 04ः00 बजे से 05ः30 बजे तक संचालित होंगी। प्रशिक्षण प्रदान करने वाले शिक्षकों का पैनल तैयार कर लिया गया है।