फरेंदा पुलिस ‌व साइबर सेल ने फर्जी आधार कार्ड गिरोह को पकड़ा

259

फरेंदा पुलिस ‌व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह को पकड़ा गया।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – महाराजगंज जनपद की साइबर सेल और फरेंदा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो एटीएम कार्ड बदलकर पेटीएम अकाउंट बनाकर लोगों के खातों से रुपया उड़ा लिया करते थे। पकड़े गए दो आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 12 आधार कार्ड,4 एटीएम कार्ड ,3 मोबाइल फ़ोन और ₹80000 रुपये नगद बरामद किए हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है पकड़े गए आरोपी सामान्य लोगों से उनके एटीएम कार्ड बदलकर पेटीएम अकाउंट बनाते थे और धोखे से उसका ओटीपी लेकर सारा रुपया अपने पेटीएम में अकाउंट में बनाकर उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते थे। पुलिस को इस बात की जैसे ही भनक लगी जांच पड़ताल कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने आज घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी।