महामारी के दौरान दी गई 1000 की अतिरिक्‍त सहायता राशि –

184

कोरोना महामारी के चलते पेंशनधारकों की आर्थिक समस्‍या दूर करने के लिए हर बुजुर्ग को योगी सरकार ने एक एक हजार रुपए की अतिरिक्‍त सहायता राशि वितरित की। जिसमें राज्‍य सरकार की ओर से 500 करोड़ का व्‍यय किया गया। साल 2016-2017 में वृद्धावस्‍था पेंशन योजना के तहत 36.53 लाख लाभार्थी थे वहीं साल 2020- 2021 में लाभार्थियों की संख्‍या बढ़कर 51.21 लाख हो गई है। इस तरह से साल 2017 के सापेक्ष में 40.20 प्रतिशत की वृद्धि‍ हुई है।