जिलाधिकारी ने बालवन में किया वृक्षारोपण

96

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव व प्रभागीय वनाधिकारी ने तहसील सोहावल क्षेत्रान्तर्गत स्थित श्रीराम बल्लभा भगवन्त विद्यापीठ इंटर कालेज ड्योढ़ी में बनाये गये बालवन में किया वृक्षारोपण। इस अवसर पर बाल वन में उक्त अधिकारियों के साथ साथ विद्यालय के बालक-बालिकाओं व अध्यापकगणों द्वारा भी बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में लगभग 41 लाख पौधे वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत रोपे जा रहे है। 40 दिनों का यक अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। 15 अगस्त को सर्वाधिक वृक्ष लगाने व उन्हें जीवित रखने हेतु बेहतर व्यवस्था करने वाले विभागों, व्यक्तियों, संस्थाओं को सम्मानित भी किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि शुद्व वातावरण व स्वस्थ जीवन के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण वृक्ष है। सभी लोग अधिक से अधिक वृक्ष लगाये तथा उनको बच्चों की तरह बड़े होने तक देखभाल करें, क्योंकि पृथ्वी पर यदि जीवन है तो वह पेड़-पौधों के ही कारण है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को शिक्षा व लक्ष्यों को प्राप्ति के लिए शिक्षकों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने तथा बच्चों को पूर्ण मनोयोग व लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बच्चियों को भी समान अवसर देने व समान अपेक्षायें रखने को कहा। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने कहा कि सभी लोग प्रत्येक वर्ष एक वृक्ष अवश्य लगायें तभी हम इस प्रदूषण रूपी दुश्मन से लड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना ही मात्र आपके कार्यो का इतिश्री नही वरन इसकी देखभाल करना तथा अपने आसपास घर, परिवार, गांव व समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करना है। इस अवसर  पर डीआईओएस सहित विद्यालय के शिक्षकगण, बच्चें आदि लोग उपस्थित रहे।