सपा ने स्वास्थ्य विभाग को लूट का अड्डा बनाया था-बृजेश पाठक

101

सपा शासन काल के स्वास्थ्य बजट को हमारी सरकार ने 5 गुना किया है।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को दिया जवाब।सपा ने स्वास्थ्य विभाग को लूट का अड्डा बनाया था। अखिलेश सदन में जिस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं उसका जवाब प्रदेश की जनता देगी।नेता प्रतिपक्ष सदन में सड़कछाप भाषा का उपयोग करते हैं,मै इसकी निंदा करता हूं।2017 से पूर्व उत्तरप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से भी छुपा नहीं था।2017 से पूर्व प्रदेश में कुछ ही जिलों में मेडिकल कॉलेज उपलब्ध थे।प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमनें हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का संकल्प लिया।हमारी सरकार ने मेडिकल कॉलेज की सीटों में बढ़ोतरी की।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सदन में शायरी के जरिए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश पर साधा निशाना।(वो समझने लगे थे कि आस्तीन छुपा लेगी गुनाह उनके,लेकिन गजब हुआ की सनम बोलने लगे)।हमारी सरकार में प्रदेश में एंबुलेंस की संख्या में दोगुनी वृद्धि की गई।

मैं अस्पतालों का निरीक्षण करता हूं,सपाई एसी कमरों के बाहर नहीं निकलते।समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहते थे।प्रदेश के अस्पतालों में हम सभी दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं।सोशल मीडिया पर अखिलेश के टवीट का जवाब देना मेरा दायित्व है।अपने कार्यकाल की फोटो ट्वीट कर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं अखिलेश।बृजेश पाठक ने भाषण के समापन में शायरी के जरिए विपक्ष को दी नसीहत।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा नफरत की एक बूंद ही माहौल बदनुमा कर गई ।जहां से आया है ये झूठ और फरेब का जहर वो दरिया कैसा होगा।