भारतीय राजनीति के आदर्श पुरूष थे लोकनायक जयप्रकाश जी- अखिलेश

168

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि पर जयप्रकाश जी को शतशः नमन करते हुए कहा कि गांधी जी के विचारों और जीवन दर्शन को बहुत हद तक लोकनायक जयप्रकाश जी ने व्याख्यायित किया है। उनका कहना था कि अगर मानवता को पूंजी और सत्ता की हिंसा से मुक्ति दिलानी है तो समाजवाद का सपना देखना ही होगा।

लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने आज के दिन 1979 में महाप्रयाण किया था । स्वदेशी, समाजवाद , लोकतंत्र संरक्षण, व्यवस्था परिवर्तन के लिये आंदोलन व अधिनायकवाद का विरोध जैसे विषयों के लिये जेपी सदैव याद किये जायेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि जयप्रकाश जी भारतीय राजनीति के आदर्श पुरूष थे। उनका जीवन सादगी से परिपूर्ण था। उनमें सत्ता की लिप्सा नहीं थी। महात्मा गांधी जी भी जयप्रकाश जी के साहस और देशभक्ति के प्रशंसक थे। देश में जब आपातकाल लगा तो लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई का नेतृत्व उन्होंने ही किया था। उन्होंने कहा जयप्रकाश जी के क्रांतिकारी विचार समाजवादियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।