जन्माष्टमी महोत्सव से अभिषेक कुमार ने दिया शिक्षा का संदेश

100

लखनऊ । मोहन लाल गंज के अंतर्गत ग्राम अयोध्या खेड़ा में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन गांव के कलाकारों द्वारा किया गया । कार्यक्रम एक योजना के उद्देश्य से किया गया था । मौके पर मौजूद रहे भारतीय प्रबल सेवा समिति अध्यक्ष अभिषेक कुमार जी ने बताया कि हमारे देश में आज़ भी ऐसे गांव हैं जहां लोग शिक्षा के क्षेत्र में थोड़ा पीछे है। लेकिन गांवों के लोगों के अंदर आज़ भी एकता और अपनी संस्कृति के प्रति आस्था है। ऐसे में जन्माष्टमी जैसे कार्यक्रमों में गांवों में लोग एक दूसरे के सहयोग से गांव के अंदर कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं । जिसमें वहां पूरा गांव इकट्ठा होता है।

अभिषेक कुमार ने बताया कि हमने गांव के शिक्षित लोगों व कलाकारों से मिलकर जन्माष्टमी कार्यक्रम से शिक्षा का संदेश दिया । ताकि ज्यादा लोगों तक शिक्षा का संदेश पहुंच सकें । इस अवसर पर अभिषेक ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें पुस्तकें भेंट कि व उनका हौंसला बढ़ाया । कार्यक्रम से गांव के लोगों व बच्चों के अंदर शिक्षा प्राप्त करने की ललक दिखीं । अभिषेक कुमार के इस कार्य कि लोग प्रशंसा करते दिखे । कार्यक्रम के सहयोगी संजीत कुमार , सुजीत कुमार , अभिषेक धीमान व कलाकारों सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।