हत्या मे वांछित व 10,000/ रुपये का पुरस्कार घोषित आरोपी आला कत्ल के साथ गिरफ्तार

97

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या – भेलसर थाना मवई की पुलिस ने हत्या के मामले में 10,000/- का पुरस्कार घोषित आरोपी को आला कत्ल के साथ ग्रिफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को समय 13.40 बजे मृतक रामनाथ कोरी की हत्या के आरोप में नामजद वांछित व 10000/ रुपये से पुरस्कार घोषित धोखई कोरी पुत्र अलखू कोरी को मुखबिर की सूचना पर धर्मगंज बाजार तिराहे पर गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त(आला कत्ल)कुल्हाडी बरामद किया गया।बताया कि गिरफ्तार आरोपी धोखई को जेल भेजा जा रहा है।


बताते चलें कि बीते 07/8 मई की रात में तंत्र मंत्र के चक्कर में आरोपी धोखई व उसकी पत्नी द्वारा अपने ही गाँव के रामनाथ कोरी पुत्र विदेशी कोरी की कुल्हाडी से गला काटकर हत्या कर सिर(नरमुण्ड)को जिन्नाद बाबा के चबूतरे पर मे गाड़ दिया गया था।स्थानीय थाना पर इस सम्बंध में नामजद अभियोग मु0अ0स0 110/2021 धारा 302/201/34 भा0द0वि0 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया था।पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रसाद यादव के साथ व0उ0नि0 रामचेत यादव,उ0नि0 विनय कुमार यादव,हे0का0 नरेन्द्र यादव,का0 अरविन्द कुशवाहा,जितेन्द्र राय,सौरभ यादव,म0का0 नेहा चौहान शामिल रहे।