आदर्श व्यापार मण्डल ने 15-सूत्री मांग पत्र अखिलेश यादव को सौंपा

211

अखिलेश यादव को आज आदर्श व्यापार मण्डल ने अपना 15-सूत्री मांग पत्र सौंपा। मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्त ने इन मांगों को पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किए जाने का आग्रह किया।  मांग पत्र में व्यापारियों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए प्रदेश में ई कॉमर्स नीति बनाए जाने, व्यापारी नीति आयोग के गठन एवं व्यापारी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने एवं मंडी शुल्क समाप्त किए जाने, आदि को चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किए जाने तथा सरकार बनने पर 3 माह में पूरा किए जाने का आश्वासन मांगा गया है।


  अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों के हित में ईकामर्स नीति बनाए जाएगी, व्यापारियों ने सुरक्षा और सम्मान दिया जाएगा। बाजारों में पुलिस बल को प्रभावी बनाने के लिए मोटर साइकिलों और जीपों की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा व्यापारियों को भाजपा राज में कई कठिनाइयां उठानी पड़ी। समाजवादी सरकार उनके हितों का पूरा ध्यान रखेगी।मांग पत्र सौंपने वालों में प्रमुख हैं अविनाश त्रिपाठी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सुनील बंसल, आसिफ किदवाई, अनिरुद्ध निगम, मनीष पाण्डेय, मनीष जैन, गिरीश भार्गव, मोहम्मद फुरकान, मसीह उज्जमा गांधी, राजीव शुक्ला, डॉ0 साकेत चतुर्वेदी आदि।