अद्रश्य कोरोना महादानव से मैदान-ऐ-जगं – डा0 विभा चहल

90

वीर नारी की कुशल रणनीति से लडे जा रहे महायुद्ध में सीएमओ के समन्वय से कोरोना संक्रमण पहुंचा हांसिऐ पर अद्रश्य कोरोना महादानव से मैदान-ऐ-जगं ऑयरन लेडी डाoविभा चहल.

राकेश कश्यप

एटा – ” फानूस बनके जिसकी हिफाजत हवा करे — वो शमां क्या बुझे जिसे रोशन खुदा करे ” इन चन्द लाइनो के साथ जिले में तीव्रगति से बढती कोरोना सक्रंमण की दूसरी खतरनाक लहर से जन जीवन सुरक्षित रखने के प्रयासों के चलते इस अद्रश्य कोरोना महादानव को परास्त करने के लिए मैदान – ऐ – जगं में उतरीं ऑयरन लेडी डा.विभा चहल के जज्बे को सैल्यूट करते हुए नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा उमेश कुमार त्रिपाठी के समन्वय से गांव गांव दोडे कोरोना फाइटर्स के कडे परिश्रम के कारण हांसिऐ पर सक्रंमण के पहुंचते ही आम अवाम के चेहरे पे आयी मुस्कान से जिले ने राहत की सांस ली है !

वीर नारी जिलाधिकारी डा विभा चहल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा उमेश कुमार त्रिपाठी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह सहित जिले के अन्य कुछ चुनिन्दा आला अफसरों के साथ बनायी गई कुशल रणनीति से लडे जा रहे इस अद्रश्य महायुद्ध में आशातीत सफलता मिलने से जिले में शासन द्वारा भेजे गए नोडल अफसर भी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करने के पश्चात अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में प्रसन्नमुद्रा में दिखायी दिये ! ञातव्य हो कि अभी पिछले दो सप्ताह पूर्व यहां रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अरविन्द कुमार गर्ग के हठधर्मितापूर्ण रवैये के चलते उनके कार्यकाल में स्वास्थ्य कर्मचारियों से बेहतर समन्वय न होने के परिणाम स्वरूप लापरवाही के चलते तीव्रगति से फैले कोरोना सक्रंमण से सक्रंमितो का आंकड़ा प्रतिदिन लगभग पांच सौ तक छूने का प्रयास कर रहा था! लेकिन दो सप्ताह पूर्व नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा उमेश कुमार त्रिपाठी के चार्ज ग्रहण करने के उपरांत जिलाधिकारी डा विभा चहल के निर्देशन में टीम भावना से कोरोना महादानव को परास्त करने के लिए जो दांव चले गए वह अत्यधिक कारगर साबित हुऐ हैं !

जिलाधिकारी डा विभा चहल की पहल के चलते आज कोरोना रूपी राक्षस से निजात पाने के लिए जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन का भंडार तो है ही साथ ही खुशी तो इस बात को लेकर है कि हम स्वंय अपने जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर भरपूर ऑक्सीजन उतपन्न करने जा रहे हैं जिससे हमारे जिले में अब किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उसको सांसो को जीवनदायी संजीवनी प्राप्त होगी ! इतना ही नहीं जिलाधिकारी डा विभा चहल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा उमेश कुमार त्रिपाठी के संयुक्त प्रयासों से समूचे जिले में कोरोना सक्रंमण के खात्मे के लिए घर घर सर्वे करते हुए एन्टीजन व आरटीपीसीआर जांचे ही नहीं कराई जा रही है बल्कि घरों में आइसोलेट सक्रंमित मरीजों को निशुल्क: कोरोना किटों का वितरण सुनिश्चित करते हुए चिकित्सकों को उनकी गहन देखरेख में लगाया गया है !