पटना के बाद शिमला,मिलकर चुनाव लड़ेगा विपक्ष

132
पटना के बाद अब शिमला, मिलकर चुनाव लड़ेगा विपक्ष
पटना के बाद अब शिमला, मिलकर चुनाव लड़ेगा विपक्ष

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पटना में विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है। राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल सहित 15 दलों के नेता इस महाबैठक में शामिल हुए। पटना में आज 15 विपक्षी दलों की महाबैठक हुई। इस बैठक में छह राज्यों के सीएम और 5 राज्यों के पूर्व सीएम शामिल हुए थे। बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह बैठक बुलाई थी। पटना के बाद शिमला,मिलकर चुनाव लड़ेगा विपक्ष

राहुल ने अच्छा काम किया-लालू यादव


लालू यादव ने कहा कि हम अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। अब मोदी जी को फिट करना है। हमें एक होकर लड़ना है। साथ लड़ना है। देश टूटने के कगार पर है। अमेरिका में पीएम मोदी चंदन बांट रहे हैं। कर्नाटक में हनुमान जी ने इनको गदा मारी है। हनुमान जी हम लोग के साथ हैं। बीजेपी और मोदी का बुरा हाल होने वाला है। लालू ने इस दौरान राहुल गांधी की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि राहुल ने लोकसभा और अदाणी मुद्दे पर अच्छा काम किया। लालू यादव ने इसके साथ ही राहुल को एक सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि आप अपनी मां सोनिया गांधी की बात नहीं मानते हैं। शादी कर लीजिए, हम सब बाराती बनने के लिए तैयार हैं।

नीतीश ने बताया कि विपक्ष की काफी अच्छी मुलाकात हुई है। विपक्ष एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बन चुकी है। सभी लोग मिलकर लड़ने को सहमत हुए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो लोग सत्ता में हैं, वो देशहित में काम नहीं कर रहे। वह इतिहास बदलने में लगे हुए हैं और वह इतिहास भुलवा देंगे। उन्होंने बताया कि अगली बैठक जल्द होगी। उस बैठक में सारी चीजें साफ हो जाएंगी। कौन कहां से चुनाव लड़ेगा।

पटना के बाद अब शिमला, मिलकर चुनाव लड़ेगा विपक्ष


जनाआंदोलन करेंगे- अखिलेश यादव


अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले वक्त में जनाआंदोलन करेंगे। पटना का संदेश यही मिलकर काम करेंगे। देश की जनता और देश कैसे आगे बढ़े, इस पर काम करेंगे। बिहार नवजागरण का गवाह बन रहा है।विपक्षी दलों की बैठक पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। अखिलेश यादव ने कहा है कि पटना का यही संदेश है कि हम सब मिलकर काम करेंगे और मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे।

महाबैठक शुरू, 15 दलों के नेता मौजूद


मुख्यमंत्री आवास स्थित नेक संवाद भवन में विपक्षी एकता की बैठक शुरू हो चुकी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देर से पहुंचे इसलिए बैठक तय समय पर शुरू नहीं हो पाए। अभी बैठक चल रही है। नेक संवाद में विपक्षी दलों के सभी नेता पहुंचे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी बैठक में शामिल हुए। 15 दलों के 27 नेता इस महाबैठक में मौजूद रहे। इनमें कांग्रेस के राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, टीएमसी के ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, शिवसेना (UBT) के उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, डीएमके के एमके स्टालिन, आप के अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एनसीपी के शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, सपा के अखिलेश यादव, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआईएमएल के दीपांकर भट्टाचार्य, जदयू के नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा, राजद के लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और मनोज झा बैठक में शामिल हुए।

ममता ने कहा कि ऐसा कुछ लोग कहते हैं कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘तानाशाही’ सरकार फिर से चुनकर आ जाएगी, तो देश में अगला चुनाव नहीं होगा। उन्होने कहा कि बिहार जन आंदोलनों की भूमि रही है और एक बार फिर इस राज्य से इतिहास बनाने की शुरुआत हुई है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारी कोशिश यह करेगी कि हम गांधी के मुल्क को ‘गोडसे का मुल्क’ नहीं बनने देंगे। 

कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही है-राहुल गांधी


राहुल गांधी ने समर्थकों से पूछा कैसा है। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी का जो डीएनए है वह बिहारी है। आपने हमारी भारत जोड़ो यात्रा में बहुत मदद की, इससे लिए धन्यवाद। जहां भी गया, वहां बिहार के लोग मिले, वो हमारे साथ चले। यात्रा में आपने हमारी मदद की। क्यों कि, आप विचारधारा को मानते हो। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हिन्दुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है। नफरफ और हिंसा फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही है। मोहब्बत बांटने का काम करती है। क्योंकि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी नेता एक होकर चुनाव लड़ेंगे। हम एक कॉमन एजेंडा तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम 10-12 जुलाई को अगली बैठक होगी। यह बैठक शिमला में होगी। शिमला की बैठक में एजेंडा तैयार होगा। खरगे ने कहा कि हर राज्य में अलग ढंग से काम करना होगा। एक ही बात, एक ही मुद्दा हर राज्य में नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर 2024 की लड़ाई लड़नी है और हम भाजपा को हराने में जरूर कामयाब होंगे। पटना के बाद शिमला,मिलकर चुनाव लड़ेगा विपक्ष