अजमेर में अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे

106

लायंस क्लब अजमेर और दिव्य आरोग्मय की ओर से लगाया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सफल रहा।

क्लब के अध्यक्ष अशोक पंसारी की पहल पर डॉ. एमडी रायपुरिया और मनोवैज्ञानिक अमिता सिंह की विशेष सेवाएं।

अजमेर में अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे।

एस0 पी0 मित्तल

12 सितंबर को अजमेर के वैशाली नगर स्थित लायंस भवन में लायंस क्लब और दिव्य आरोग्मय संस्थान की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ संपादक ब्लॉगर एसपी मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आमतौर पर लायंस क्लब की छवि धनाढ्य व्यक्तियों के समूह के तौर मानी जाती है, लेकिन अजमेर में चल रहे लायंस क्लब का नेतृत्व कर रहे अशोक पंसारी ने बताया कि संस्थान सेवा से जुड़े प्रोजेक्टों की शुरुआत की है। कोरोना काल में जब आप लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की जरूरत है, तब नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। 12 सितंबर को शिविर में स्वास्थ्य जांच करवाने वालों का तांता लगा रहा। महिला-पुरुष की जहां स्वास्थ्य जांच की गई, वहीं आयुर्वेद की दवाएं भी नि:शुल्क दी गई। वैशाली नगर के बधिर विद्यालय के पीछे स्थित दिव्य आरोग्मय संस्थान के प्रमुख डॉ. एमडी रायपुरिया ने अपनी टीम के साथ उपस्थिति दर्ज करवाई। कंप्यूटराइज्ड मशीन पर लोगों की मानसिक स्थिति और अन्य बीमारियों की जांच की गई। डॉ. रायपुरिया ने बताया कि उनके संस्थान में शास्त्रोक्त आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म थेरेपी की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान के बारे में प्रतिदिन प्रात: 10 से सायं 4 बजे के बीच मोबाइल नम्बर 9460416806 पर डॉ. रायपुरिया से जानकारी ली जा सकती है। शिविर में मनोवैज्ञानिक अमिता सिंह ने भी अपनी सेवाएं दी।

अमिता सिंह का मानना रहा कि परिवार के सदस्यों के बीच संवाद की कमी होने से तनाव बढ़ रहा है। जिसका परिणाम आत्महत्या के तौर पर सामने आ रहा है। अच्छा हो कि परिवार के सभी सदस्य एक समय का भोजन एक साथ करें। भोजन के समय टीवी और मोबाइल बंद रहना चाहिए। परिवार के सदस्यों खास कर स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली बच्चियों को अपनी समस्याएं माता-पिता को बतानी चाहिए। काम काज पति पत्नी को तो बच्चों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। आजकल 2-3 साल के बच्चों को ही मोबाइल दे दिया जाता है। यह प्रवृत्ति बहुत बुरी है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों की मानसिक स्थिति को लेकर अमिता सिंह ने व्यापक अध्ययन किया है। अभिभावक अपने बच्चों से जुड़ी समस्याएं मोबाइल नम्बर 8233040088 पर वाट्सएप पर भेज सकते हैं। शिविर में डॉ. एमएस चौहान, डॉ. वर्षा चौहान के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मियों ने भी अपनी सेवाएं दी। क्लब के अध्यक्ष अशोक पंसारी ने बताया कि अब परिसर में ही डॉ. युवराज सिंह और डॉ. डिंपल डांगी की देखरेख में फिजियोथेरेपी चिकित्सा नियमित उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी प्रकार महिलाओं के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भी चलाया जा रहा है। यह केंद्र सेवा की भावना से चलाया जाता है। क्लब के सदस्य अपने परिवार के किसी भी सदस्य के जन्म दिन पर पार्टी करने के बजाए गौशालाओं में चारा डलवाना पसंद करते हैं। 12 सितंबर के शिविर को सफल बनाने में क्लब के सदस्य टीकमचंद जैन, श्रीमती आभागांधी, कमलेश्ेा ईनाणी, रमेश तापडिय़ा, हरिश शर्मा, हनुमानदास, राजेंद्र गांधी आदि की सक्रिय भूमिका रही।


जयंती के कार्यक्रम ऑनलाइन-

अजमेर में इस बार महाराजा अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे। अग्रवाल समाज की एक बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 अक्टूबर को खेलकूद को, 2 को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 3 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 4 को फास्टेट फिंगर फर्स्ट, 5 को सब खेलो सब जीतो तथा 6 अक्टूबर को हाउजी प्रतियोगिता रखी गई है। इसके लिए गूगल फार्म पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के अलावा अग्रवाल स्कूल परिसर में 1 अक्टूबर को ध्वजारोहण तथा 3 अक्टूबर को स्कूल परिसर में ही रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। 7 अक्टूबर को स्कूल परिसर में श्री अग्रसेन महाराज की आरती के साथ जयंती के कार्यक्रमों का समापन होगा। जयंती के कार्यक्रमों को सफल बनाने में समाज के प्रतिनिधि सीताराम गोयल, शंकर लाल बंसल, गोपाल गोयल, सतीश बंसल, अशोक पंसारी, शैलेन्द्र अग्रवाल, गिरिराज अग्रवाल, शैलेंद्र गर्ग, संदीप बंसल, अनिता गोयल, सुनीता गोयल, सुनीता बंसल, वर्षा फतेहपुरिया, नीलू गुप्ता, सूरज बंसल, प्रिय मंगल, पूर्वी अग्रवाल, लोकेश चौधरी, अनुपम गोयल की सक्रिय भागीदारी है। ऑनलाइन कार्यक्रमों की जानकारी मोबाइल नंबर 9414002423 पर सतीश बंसल तथा 9928086468 पर मनीष गोयल से ली जा सकती है।