अखिलेश का डिमोशन अब सिर्फ विधायक

124

सांसद आज़मगढ़ अखिलेश यादव ने सदस्य लोकसभा पद से दिया इस्तीफा अखिलेश यादव लोकसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपते हुए. एक तरफ आजमगढ़ की जनता ने विधानसभा सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत दिलाई. उसी के दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने वहां से सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशी विजय को हासिल कर पाए थे. उसी में अखिलेश यादव आजमगढ़ से विजय हुए थे. विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने समाजवादी पार्टी के समस्त 10 विधायकों को जीत दिलाई, उसी के विपरीत अखिलेश यादव ने वहां की जनता का अपमान करते हुए आज लोकसभा पद से इस्तीफा दे दिया है. अब आजमगढ़ के जनता को निर्णय लेना है उपचुनाव होता है या आगामी चुनाव में आजमगढ़ की जनता किसे अपना सांसद चुनती है. लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देना अखिलेश यादव का यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में जो हवा चली थी कि चाचा शिवपाल नेता प्रतिपक्ष बनेंगे वह ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है. अखिलेश यादव के साथ आजम खान ने भी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है इसी के साथ समाजवादी पार्टी की अब लोकसभा में मात्र 3 सदस्य रह जाते हैं….