अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित अमित दीक्षित

72
अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित अमित दीक्षित
अमित दीक्षित

नौटंकी के क्षेत्र में अमित दीक्षित को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान।बहुमुखी प्रतिभा के धनी अमित को संगीत नाटक अकादमी सम्मान सहित देश के सरकारी और गैरसरकारी सम्मानों से भी विभूषित किया जा चुका है। अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित अमित दीक्षित

अजय सिंह

लखनऊ। भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति केन्द्र और अखिल भारतीय ब्रज संस्कृति मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला सम्मेलन 2023 में लखनऊ के नौटंकी विधा के वरिष्ठ लेखक, अभिनेता, गायक और निर्देशक अमित दीक्षित “राम जी” को नौटंकी के क्षेत्र में अतुलनीय एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए “इंटरनेशनल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने के उपरांत मथुरा से लखनऊ लौटने पर सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अमित दीक्षित ने अपने चौक स्थित आवास में यह जानकारी दी।


अमित दीक्षित ने बताया कि इस सम्मेलन में सम्मानित होने वाली अन्य विभूतियों में रमा पूर्णिमा शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सेवी (टोक्यो,जापान) डॉ.रामा तक्षक-अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सेवी (नीदरलैंड्स-हॉलैंड), डॉ.हरि सिंह पाल-अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सेवी, (न्यूयार्क-अमेरिका), द्वितीय सत्र में हिंदुस्तानी साहित्यकार आनंद गिरी गोस्वामी (मायालु, लुम्बनी-नेपाल), प.मदनलाल शर्मा (बर्गहिंगम, लंदन), गोपाल बघेल मधु (टोरेंटो, कनाडा), डॉ.नीलू गुप्ता (केलिफोर्निया, अमेरिका), डॉ.प्रमिला भार्गव (टोरेंटो, कनाडा), डॉ.किरण लता वैद्य (ऑस्ट्रेलिया), छोटू प्रजापति, (सऊदी अरब), प्रो.सिध्देश्वर प्रसाद सिंह-राष्ट्रीय हिन्दी सेवी (बिहार), हीरा लाल पाण्डेय, शिक्षा एवं समाज सेवा (नई दिल्ली), डॉ.मुकेश वर्मा ‘सोनी’-रंगकर्मी व लोकगायक (जयपुर), डॉ.नटवर नागर-वरिष्ठ साहित्यकार (मथुरा), वरिष्ठ साहित्यकार अवधेश सक्सेना (मध्य प्रदेश) शामिल रहे।


बहुमुखी प्रतिभा के धनी अमित को संगीत नाटक अकादमी सम्मान सहित देश के सरकारी और गैरसरकारी सम्मानों से भी विभूषित किया जा चुका है। इनके लेखन, निर्देशन, अभिनय, गायन, संगीत निर्देशन और नृत्य के माध्यम से भारतवर्ष के लगभग हर प्रदेश और शहर में रंगमंच, फिल्म और धारावाहिक के माध्यम से उनके और उनके समूह के साथ छह सौ से अधिक प्रस्तुतियां विभिन्न राष्ट्रीय महोत्सवों जैसे ताज महोत्सव, कुंभ, मगहर, रामायण कॉन्क्लेव सहित अन्य में प्रदर्शित की जा चुकी हैं। नौटंकी में नव प्रयोग करते हुए इस मृतप्राय महान विद्या को जीवंतता देने के लिए अमित ने अनवरत प्रयास किया है। उसमें अमित को काफी सफलता और लोकप्रियता हासिल हुई है। अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित अमित दीक्षित