अखिलेश सरकार की प्राथमिकता-अनिल यादव

94

“ना कोई चुनावी चाल होगा,न भाजपा की तरह झूठा भौकाल होगा.!जो कह दिया है हमनें, सरकार बनने के बाद वो हर हाल में होगा”.!!2022 में समाजवादी सरकार बनने पर निम्नलिखित कार्य प्राथमिकता पर होंगे

◆ 10 लाख नौजवानों को नौकरी देंगे।
◆ पुरानी पेंशन बहाल करेंगे।
◆ वित्त विहिन शिक्षकों को मानदेय देंगे।
◆ किसानों को सम्पूर्ण कर्ज माफ़ होगा।
◆ 2 लाख बेसिक शिक्षक भर्ती
◆ 300 यूनिट बिजली फ़्री देंगे।
◆ महिलाओं को समाजवादी पेंशन देंगे।
◆ दवा,पढ़ाई,रोटी-रोजी, सुरक्षा व स्वास्थ्य सेवा का समुचित प्रबन्ध करेंगे।
◆यूपी पुलिस के आरक्षी , मुख्य आरक्षीयों को बॉर्डर जिले में नियुक्त किया जाएगा तथा वेतन विसंगति दूर करते हुए आरक्षी 2400 ग्रेट पे से शुरुआत होगी और 16 साल की सेवा के उपरांत 4200 ग्रेट पे दे दिया जाएगा l
◆शिक्षामित्रों को परमानेंट अध्यापक के पद पर नियुक्त किया जाएगा और उनकी नियुक्ति का कार्यकाल पूर्व से माना जाएगा l

राजतिलक की करो तैयारी घर आ रहे है..


18 लाख बैंक कर्मचारी,बैंको के निजीकरण से 10 लाख नौकरियां खत्म होगी l तो उन 10 लाख लोगो को अपने परिवार के साथ 30 लाख लोगो को सड़को पर आंदोलन पर होना चाहिए।BSNL से शुरू हुआ कारवां,दिन दूनी रात चौगनी तरक़्क़ी करता हुवाआज बैंकों तक पहुँच गया..नम्बर सबका आएगा प्रसाद सबको मिलेगाजब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही।लगातार हाथ धोते रहिये।कभी नौकरी से,कभी सैलरी से,कभी पेंशन से,कभी बिजनेस से सरकार आपके साथ है l

रामराज युग में नोट व बैंक नहीं थे,रेल व हवाई अड्डे नहीं थे,BSNL, LIC नहीं थी,विश्वविद्यालय और न्यायालय नही थे, तो फिर इन सबके साथ रामराज कैसे स्थापित होगा ?आज बैंक वाले भी हड़ताल पर किसी को छोड़ना नहीं है कोई बचा हो तो, सर्च करो और सड़क पर आने दो lचायवाला बैंक बेच रहा है अब बैंक वाले चाय बेचेंगे । एक बार फिर से थाली और परात लेकर तैयार रहें पता नही कब आदेश आ जाएl