सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल एवं फौजदारी के रिक्त पदों हेतु 10 जुलाई तक करें आवेदन

221

प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी ने जनपद के सिविल न्यायालयों में शासन की ओर से कार्य करने के लिये विधिक वर्ग संस्था (बार) के सदस्यों को सूचित किया है कि सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के रिक्त 02 पद एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के रिक्त 03 पद हेतु जो अधिवक्ता कार्य करने के लिये अपने नाम पर विचार कराने के इच्छुक हो वह निर्धारित प्रपत्र-क एवं प्रपत्र-ख में पूर्ण सूचना भरकर दिनांक 10 जुलाई 2022 तक के सायंकाल 5 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय के न्याय सहायक पटल पर जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। उन्होने बताया है कि सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के लिये न्यूनतम 10 वर्ष तथा सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के लिये न्यूनतम 07 वर्ष की विधि व्यववास का अनुभव होना आवश्यक है। पूर्व शासकीय अधिवक्ता भी रिक्त पदों हेतु आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्य दिवस में न्याय सहायक कलेक्ट्रेट से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन 04 प्रतियों में देय होगा। आवेदन पत्र अपूर्ण/अस्पष्ट होने पर स्वत निरस्त माना जायेगा। नियुक्त/आबन्धित किये गये सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल)/सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) को शासन द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का अनुपालन करना होगा जिसके लिये शासन द्वारा अनुमन्य फीस देय होगी। अधिक जानकारी के लिये कलेक्ट्रेट कार्यालय के न्याय सहायक पटल से सम्पर्क कर सकते है।