G-20 में प्रतिभा बिखेरने के लिए जुटने लगे कलाकार

176

G-20 में प्रतिभा बिखेरने के लिए जुटने लगे कलाकार,G20 में सांस्कृतिक प्रतिभा बिखेरने के लिए जुटने लगे विभिन्न प्रांतों के कलाकार एनटीए आगरा ने किया स्वागत।

आगरा। G20 के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भारत के विभिन्न प्रांतों द्वारा किया जायेगा, इसी संदर्भ में कलाकारों के दलों का जुटना शुरू हो गया है।इसी श्रृंखला में आज बालूगंज स्थित रेस्ट हाउस में गिरिराज के निर्देशन में आसाम से आये बागुरंबा सांस्कृतिक दल के कलाकारों का स्वागत फूल माला पहनाकर एवं पटका पहना कर नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए आगरा) ने किया।

ReadMore- स्वामी ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को लिखा पत्र


इस अवसर पर गुरमीत स्वीटी कालरा,अनिल वाधवा, मनीषा सिंह, लालाराम तैनगुरिया, रोहित कत्याल, हरीश लालवानी एवं संस्था निदेशक अलका सिंह उपस्थित रहे।संस्था निदेशक अलका सिंह ने बताया कि आसाम का यह दल हमारा सहयोगी दल है जो कि पिछले दशक से एनटीए आगरा से जुड़ा हुआ है।
यह बहुत हर्ष का विषय है जो सरकार द्वारा G20 के मेहमानों को भारतीय संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए पूरे भारत के कलाकारों को ताजनगरी में आमंत्रित किया गया है।

G-20 में प्रतिभा बिखेरने के लिए जुटने लगे कलाकार