अयोध्या के प्रमुख समाचार

110

अयोध्या। अयोध्या शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों की माह फरवरी 2022 की प्रगति रिपोर्ट पर मंडलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन आयुक्त सभाकक्ष में दिनांक 15 मार्च 2022 को पूर्वाहन 11 बजे से किया गया है। समीक्षा बैठक में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा 11 बजे से 2 बजे तक, कानून व्यवस्था की समीक्षा 3 बजे से 4 बजे तक तथा राजस्व कार्यक्रमों की समीक्षा 4 बजे से 6 बजे तक होगी। बैठक में समस्त अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे। उक्त जानकारी संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन ने दी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मतगणना हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर में संशोधन किया है जिसमें 271 रूदौली में खण्ड विकास अधिकारी मवई, 273 मिल्कीपुर (अ0जा0) में खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज, 274 बीकापुर में खण्ड विकास अधिकारी सोहावल व खण्ड शिक्षा अधिकारी रूदौली, 275 अयोध्या में खण्ड विकास अधिकारी मसौधा, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय व खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिग्टनगंज तथा 276 गोसाईगंज में खण्ड विकास अधिकारी तारून, खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौधा व खण्ड शिक्षा अधिकारी बीकापुर को लगाया है।

मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने बताया कि जनपद में कल दिनांक 08 मार्च 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत महिलाओं के अदृश्य संघर्ष को सलाम करने के लिये उनके सम्मान में, उन्हें समान अधिकार और सम्मान दिलाने के उद्देश्य के साथ 44वां अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया जायेगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों की बच्चियांे द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम का आयोजन आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में 11 बजे से आयोजित किया जायेगा।

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन पर माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद वीर नायक सिंह के मार्गदर्शन में रिचा वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद की अध्यक्षता में आज दिनांक 07.03.2022 को कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रिजर्व पुलिस लाइन अयोध्या में व्यक्तियों की गिरफ्तारी से पूर्व, गिरफ्तारी के समय तथा रिमाण्ड के समय प्रभावी विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के संबंध में जानकारी के लिए डिस्प्ले बोर्ड का उद्घाटन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद रिचा वर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रिचा वर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त थानों पर भी डिस्प्ले बोर्ड लगवाया जा रहा है, जिसमें नामिका अधिवक्ता व पराविधिक स्वयंसेवक का नाम एवं मोबाइल उल्लिखित किया गया है, जो गिरफ्तारी के पूर्व एवं गिरफ्तारी के समय तथा न्यायालयों में रिमाण्ड स्तर पर पात्र व्यक्तियों के अधिकारों के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायेंगे।