B.Ed छात्राओं मिला स्मार्ट फोन

70
B.Ed छात्राओं मिला स्मार्ट फोन
B.Ed छात्राओं मिला स्मार्ट फोन

बीएड की 104 छात्राओं को किया गया स्मार्ट फोन वितरण, स्मार्ट फोन पाकर खिल उठे छात्राओं के चेहरे। B.Ed छात्राओं मिला स्मार्ट फोन

धर्मेंद्र यादव

अयोध्या। रूदौली तहसील क्षेत्र के अलका हसन कॉलेज ऑफ टीचर ट्रेंनिंग एजुकेशन संरायपीर भेलसर में सरकार की निशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत बीएड की 104 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वीप आईकॉन डाक्टर निहाल रजा व कालेज के प्रबंधक शाहिद हुसैन रूमी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कॉलेज के प्रबंधक शाहिद हुसैन रूमी ने डाक्टर निहाल रजा को बुके देकर सम्मानित किया।

डाक्टर निहाल रज़ा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार द्वारा दिए जा रहे निशुल्क स्मार्टफोन बच्चों की पढ़ाई को नया आयाम प्रदान करेगा। आज हर विषय स्मार्टफोन के जरिए विभिन्न अध्यापकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है। स्वीप आईकॉन डाक्टर निहाल राजा ने बच्चों को बताया की निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्ट व स्लोगन प्रतियोगिता 1.0 में 18 से 20 आयु वर्ग के युवा व दिव्यांग मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो वह प्रतिभाग करें। प्रतियोगिता की अवधि 8 दिसंबर से 8 जनवरी है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को निर्वाचन आयोग पुरुष्कृत करेगा। इस अवसर पर नीरज द्रिवेदी, मंच संचालक जितेंद्र मिश्रा सहित काफी संख्या में बच्चे व अध्यापक गण मौजूद रहे। B.Ed छात्राओं मिला स्मार्ट फोन