प्रदेश के विभिन्न जनपदों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

225

  • जनपद औरेया थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 25000 का इनामिया बदमाश संस्कार श्रीवास्तव उर्फ कप्तान शुक्ला उर्फ सुधीर शुक्ला उर्फ गुरुजी उर्फ पाठक जी निवासी मानपुर थाना बकेवर इटावा को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्त पर हत्या, लूट, डकैती आदि के करीब 01 दर्जन अभियोग पूर्व के पंजीकृत हैं व उक्त बदमाश पुलिस कस्टडी से 03 बार फरार हो चुका है. एवं राजस्थान प्रान्त से भी वांछित चल रहा है. अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कार , 01 पिस्टल देसी .32 बोर व कारतूस बरामद किया गया है.
  • जनपद बुलंदशहर थाना सिकंदराबाद पुलिस द्वारा बदमाशों से हुई मुठभेड़ में मोहित जाटव निवासी मदवारा थाना सिकन्दराबाद को घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. उक्त अभियुक्त डकैती के मुकदमें में वांछित चल रहा था. अभियुक्त के कब्जे से लूट के 19000₹ नगद, 01 तमंचा, कारतूस व 01 बाइक बरामद की गई है.
  • जनपद पीलीभीत पीलीभीत पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 04 अभियुक्तगण से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब, 13जी एक्ट के अंतर्गत 02 अभियुक्तगण व 01 वांछित अभियुक्त सहित कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है.
  • जनपद मेरठ थाना ब्रह्मपुरी पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में सफदर निवासी ढबाई नगर थाना नौचन्दी मेरठ को गोली लगने से घायल होकर व शावेज निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तगण पर लूट,आर्म्स एक्ट के करीब आधा दर्जन मामले पंजीकृत हैं.
  • जनपद मेरठ थाना सरूरपुर पुलिस ग्राम कक्केपुर के सामने मेरठ करनाल हाईवे पर दो अज्ञात मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियो द्वारा कैन्टर के सामने मोटरसाईकिल लगाकर 2,62,000 रूपये लूटने की घटना का मात्र पांच घंटे में खुलासा करते हुए मोनिस व सुहैल निवासीगण मोहल्ला शास्त्री नगर मेरठ, मो. अकरम निवासी जाकिर कालौनी मेरठ, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई शत प्रतिशत रकम बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया.
  • जनपद मेरठ के थाना ब्रहमपुरी मे हुई एक चेन स्नेचिंग की घटना के संदर्भ में पुलिस द्वारा शारदा रोड पर अभियुक्त शाहजेब निवासी मौहल्ला ढबाई नगर थाना नौचंदी जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया व उसका दूसरा साथी सफदर मौके से फरार हो गया. रात्रि लगभग 21:00 बजे ब्रम्हपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइनेस पब्लिक स्कूल के पास पुलिस से हुई मुठभेड़ में फरार अभियुक्त सफदर निवासी मौहल्ला ढबाई नगर थाना नौचंदी जिला मेरठ घायल होकर गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तगण के कब्जे से 01 सोने का लाकेट, 01 सोने की चैन मूल्य 50,000₹, 01 तमंचा, कारतूस व 01 स्कूटी बिना नम्बर बरामद किया गया है. अभियुक्त सफदर शातिर किस्म का लुटेरा/चैन स्नैचर अपराधी है जो पहले भी आधा दर्जन लूट की वारदातें कर चुका है.
  • जनपद संभल संभल पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 02 पशु तस्करों इनामुल हक व निसार की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को अंतर्गत धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुल 53,87,841 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है. इनामुल हक निवासी मोहल्ला मियां सराय थाना कोतवाली संभल की मोहल्ला तश्तपुर में स्थित 200 वर्ग गज का मकान अनुमानित कीमत 3709105 रुपए एवं एक स्कूटी कीमत 66353 रुपए निसार निवासी ग्राम सौंधन मौहम्मदपुर थाना हयातनगर जनपद सम्भल की कृषि भूमि जिसका मूल्याकंन 13,93,600 रूपए तथा अभियुक्त की पत्नी भूरी के नाम आवासीय भूमि 133.33 वर्ग मीटर जिसका मूल्यांकन 2,15,327 रूपए व अभियुक्त निसार उपरोक्त के प्रथमा बैंक खाते में 3456 रुपये कुल सम्पत्ति का मूल्यांकन 16,12,383 रूपये माननीय न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट संभल महोदय के आदेशानुसार कुर्क की गयी.
  • जनपद देवरिया आज जनपद देवरिया के भूमाफिया राम प्रवेश यादव निवासी अमेठी (देवरिया खास) थाना कोतवाली, जनपद देवरिया के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुल 16 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क कर ली गयी है तथा इस संपत्ति को कस्टोडियन तहसीलदार सदर जनपद देवरिया के अधीन सुपुर्द कर दिया गया है.
    कुर्क संपत्ति का संक्षिप्त विवरण निम्नवत है:
    भूमि/प्लॉट 21,भवन/इमारत 02,ईट का भट्टा 01,पोल्ट्री फार्म 01, अण्डा फार्म 01, चार पहिया वाहन 03- फॉरचूनर, स्कार्पियो व ट्रैक्टर, दो पहिया वाहन 04
  • जनपद बुलंदशहर थाना नरोरा पुलिस द्वारा थाना डिबाई से गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 25000- 25000₹ के पुरस्कार घोषित अपराधी अजीत निवासी मोहम्मद पुर खुर्द थाना छतारी जनपद बुलंदशहर व नरेश निवासी ग्राम चौगानपुर थाना डिवाइस जनपद बुलंदशहर को नरौरा राजघाट के पास से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 01 तमंचा व 01 नाजायज छुरी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. दोनों अभियुक्त गण के विरुद्ध आधा आधा दर्जन मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं.
  • यूपी एसटीएफ को जनपद सुल्तानपुर के थाना दोस्तपुर क्षेत्र में हुई दिनांक 23.07.2020 को हुई हत्या के वांछित एवं ₹25000 के पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी पवन मौर्या निवासी नारायण पारा थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है.
  • यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई द्वारा जनपद गाजीपुर के थाना भुड़कुड़ के 15000₹ के पुरस्कार घोषित अपराधी आलोक राम निवासी भीमापार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को जमानिया मार्ग पर चौजा खुर्द गांव के पास थाना क्षेत्र भुड़कुड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त थाना भुड़कुड़ से गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है.
  • जनपद सीतापुर थाना सिधौली पुलिस द्वारा मनवा तिराहे के पास से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित तथा 15000₹ के पुरस्कार घोषित अभियुक्त मुन्ना निवासी रसूल पनाह थाना अटरिया जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.