समाचार छापने पर मुरादाबाद के 3 सम्पादकों, 2 पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा

387

शिक्षा माफिया के अवैध निर्मित भवन से 2 मज़दूरों के गिरने का समाचार छापने पर मुरादाबाद के 3 सम्पादकों, 2 पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा। पत्रकार संगठनों में रोष, मुरादाबाद के डीएम को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में सौंपा ज्ञापन।

मुरादाबाद। मुरादाबाद में दीनदयाल नगर स्थित ‘स्कालर डेन’ के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक अवैध निर्माण से सटी 11 हज़ार की विद्यत लाइन से विगत 5 दिसम्बर को 2 मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका समाचार मुरादाबाद के कई समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया।उक्त शिक्षण संस्थान का शिक्षा विभाग में कोचिंग का पंजीयन भी नहीं है, अग्नि शमन विभाग से भी कोई एनओसी जारी नही की गई है, ना ही फायर सेफ्टी की कोई व्यवस्था की गई है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से भी नवनिर्मित भवन का मानचित्र स्वीकृत नही है। अवैध निर्माण के विरुद्ध मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नवंबर माह में नोटिस काट कर निर्माण रोकने की चेतावनी भी दी गई थी।


इन सभी तथ्यों को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिससे खिन्न होकर शिक्षा माफिया ने मुरादाबाद से प्रकाशित 3 समाचार पत्रों के सम्पादकों व 2 पत्रकारों पर कथित मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसको लेकर जनपद भर के पत्रकारों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। श्रम जीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राशिद सिद्दीकी ने डीएम को ज्ञापन देकर एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा सत्यता पर आधारित समाचार छापने पर फ़र्ज़ी मुकदमा किया जाना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। पत्रकारों की स्वतंत्रता और उनकी आवाज़ को दबाने का अनुचित प्रयास है।