75वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

107



लखनऊ ।  75वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बधाई और शुभकामनायें देते हुये कहा कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम हम याद करते हैं उन शहीदों को जिन्होंने अद्म्य साहस का परिचय देते हुये अपना सर्वोच्च बलिदान करके हमारे देश की और हम सब की रक्षा की। उन्होंने उन सबको अपनी ओर से और शासन की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि दी।

मुख्य सचिव मैं उन शहीदों को भी अपनी श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने पिछले लगभग डेढ वर्ष में कोविड महामारी से संघर्ष किया, हजारों-लाखों लोगों की जान बचाई लेकिन दूसरों की जान बचाते-बचाते खुद शहीद हो गये इसमें हमारे डॉक्टर्स भी हैं हमारे स्वास्थ्य कर्मी हैं और हमारे बहादुर पुलिस कर्मी भी हैं। हमारे सभी विभागों के चाहे राजस्व विभाग हो चाहे विकास विभाग हो जो भी इस कार्य में लगे रहे उन सभी ने अपना-अपना बड़ा अमूल्य योगदान किया है। हम सबने मिल-जुलकर यह दिखाया कि जब भी देश में कोई आपदा आती है कैसे हम मिजजुलकर एक होकर अपने व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठ करके अपनी जीवन तक की चिंता न करके कैसे हम अपने देश की और देशवासियों की रक्षा करते हैं ऐसे देश को और ऐसे देश के गौरवशाली नागरिकों को नमन करता हूं जो हमेशा देश प्रेम से ओतप्रोत हैं और अपने कर्तव्यों का पालन करने से कभी पीछे नहीं हटते।

मुख्य सचिव ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हमें याद दिलाता है कि हमारी आजादी की कीमत कितनी है। जो हमारा स्वतंत्रता संग्राम हुआ उसमें हजारों-लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया तब जाकर हमें आजादी प्राप्त हुई है। हम यह कदापि न माने कि हम कुछ भी करते रहे और अपने कर्तव्यों का पालन करें या न करें यह आजादी हमारे साथ हमेशा रहेगी। यह आजादी हमारे साथ तभी तक है, जब तक हमारे देश का नागरिक जागरूक है और जब तक हम अपने कर्तव्यों के प्रति सजग हैं, इसलिये लगातार यह दिन हमें हमेशा याद दिलाता है कि हमें पूर्ण निष्ठा, लगन और ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का पालन करना चाहिये और ऐसा कोई कार्य नहीं करना है कि जिससे हमारा देश और हमारे देश के नागरिक कमजोर हों।          

उन्होंने बताया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण हो जाने के अवसर पर अगले पूरे एक वर्ष तक के लिये ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के नाम से पूरे वर्ष इसे मनाने का निर्णय लिया है और हम सब इसको मिलजुलकर मनायेंगे और यह कोशिश करेंगे कि जो इस दिन हम शपथ और संकल्प लेते हैं वह जीवनपर्यन्त हमारे साथ रहे।इस अवसर पर मुख्य सचिव की धर्मपत्नी एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्षा डॉ0 अर्चना तिवारी, स्टॉफ आफीसर अमृत त्रिपाठी, स्टॉफ आफीसर डॉ0 अनिल कुमार, विशेष सचिव गोपन कृष्ण गोपाल, निजी सचिव अश्विनी बाली सहित मुख्य सचिव कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।