????????????????????????????????????

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान की शासी निकाय की 9वीं बैठक आयोजित।


लखनऊ।
 मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान की शासी निकाय की 9वीं बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि बेसिक कैंसर स्क्रीनिंग जिला अस्पताल स्तर पर शुरू की जानी चाहिए। इसके लिये उन्होंने प्रोफेसर आर0के0 धीमान को एसओपी तैयार करने के निर्देश दिये। एसओपी में इसके दिशा-निर्देश, कार्यान्वयन और प्रशिक्षण को शामिल किया जाये। उन्होंने कैंसर देखभाल में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए टेलीमेडिसिन सेवाओं के बारे में भी जोर दिया।


        बैठक में डॉ. बडवे, निदेशक टीएमएच मुंबई और डॉ. पंकज चतुर्वेदी उप निदेशक टीएमएच को दो नए जीबी सदस्यों के रूप में शामिल करने, फैकल्टी ऑर्गनोग्राम संशोधन, पीडीसीसी पाठ्यक्रम शुरू करने, कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षण एजेंसी की भर्ती सहित विभिन्न एजेंडा मदों पर चर्चा और विचार-विमर्श किया गया। जीबी सदस्यों को पेटेंट सेल की शुरुआत और अन्य अनुसंधान गतिविधियों के बारे में बताया गया। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आलोक कुमार, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, विशेष सचिव वित्त सहित निदेशक आर के धीमान, डॉ रजनी सरीन, डॉ राम कपूर, श्री भानु प्रताप सिंह, सीएमएस प्रोफेसर अनुपम वर्मा, रजिस्ट्रार डॉ असीम रशीद, डॉ शरद शामिल थे. सिंह, डॉ. एस. प्रिया और वित्त अधिकारी श्री आलोक चौधरी शामिल हैं। टीएमएच मुंबई के निदेशक और उप निदेशक ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से भाग लिया।