बाल सेवा योजना जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई शिविर का आयोजन

121

अयोध्या। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं उ0प्र0 राज्य सरकार के दिशा निर्देशन व ज्ञान प्रकाश तिवारी, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद के मार्गदर्शन में आज उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई शिविर का आयोजन सर्किट हाउस, अयोध्या में जिला प्रशासन द्वारा किया गया, उक्त कार्यक्रम में रिचा वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती इन्द्रवास सिंह, माननीय सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, लखनऊ, सुधाकर शरण पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्री शशिकान्त शुक्ला, परिवीक्षा अधिकारी (जिला प्रोबेशन कार्यालय), श्रीमती श्वेताराज सिंह, जेल विजिटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद, सविता यादव, क्षेत्राधिकारी (नगर), कल्पना पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, फैजाबाद आदि उपस्थिति रहें।

शिविर में रिचा वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए विभिन्न योजनाओं के बारें में सम्पूर्ण विधिक जानकारी दी गयी। साथ ही वर्तमान समय में हो रहे महिलाओं के प्रति उत्पीड़न की रोकथाम के लिए महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी वर्ग के लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे वे न्याय पाने से वंचित न रह जायें। सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि महिलाओं के उत्पीड़न सम्बन्धित शिकायत के लिए महिला हेल्पलाईन नम्बर 181 वन स्टाप सेण्टर की स्थापना भी गयी है। जनपद अयोध्या में संचालित महिलाओं एवं बच्चों की समस्याओं को सुनने के लिए अधिवक्ता श्रीमती श्वेताराज सिंह एवं श्रीमती कंचन दूबे को नामित किया गया जिनकी सेवायें 24 घण्टे उपलब्ध है।