कांग्रेस का मुल्य वृद्धि के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

97

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर सूचना का अधिकार विभाग (आर.टी.आई.) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक विधान सभा चुनाव के पश्चात प्रदेश चेयरमैन पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव के अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमे चुनाव परिणामो पर विस्तृत विचार विमर्श हुई तथा अग्रिम रणनीति पर विशेष चर्चा परिचर्चा हुई तथा आर०टी०आई० संगठन के कारगर एवं सक्रिय कार्य पद्धति दृढ़ संकल्पित निर्णय लिए गए, बैठक के पश्चात कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर डीजल, पेट्रोल,गैस व अन्य वस्तुओ के मुल्य वृद्धि व हाहाकारी महंगाई के विरुद्ध प्रदेश चेयरमैन आर०टी०आई० पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव के अगुवाई मे आर०टी०आई० पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ के साथ जनविरोधी नीतियो के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गैस सिलेंडर व मोटरसाइकिल को माला पहनाकर समस्त वस्तुओ मुल्य वृद्धि के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया व मुल्य वृद्धि व महंगाई को वापस करने की पुरजोर मांग की गई।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, डा०अमित यादव, संगठन प्रभारी सीमा देबनाथ प्रदेश महासचिव आचार्य मनोज पांडेय, अमित उठवाल, राजेन्द्र श्रीवास्तव, कुंवर रफत अली, रामानंद राजपूत प्रदेश सचिव नितांत सिंह, मकसूद रिजवी, हरिओम शरण भारती जिला-चेयरमैन राजेश त्रिपाठी, जिया उर रहमान, कुलदीप सिंह, निलेश कन्नौजिया, राहिद सैफी, अमोल वाजपेई, तहसीलदार पांडेय, मो०शेख, अंकिता वर्मा, शाहिन बानो, महेंद्र श्रीवास्तव, मो०इब्राहिम, अरशद अहमद, मो०शोएब, कासिम अली आदि लोग उपस्थित थे।