यूपी में सुरक्षा के साथ कनेक्टिविटी

102

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”]

यूपी में सुरक्षा के साथ कनेक्टिविटी

अपराध मुक्त यूपी के लिए सिनेमा जगत ने यूपी के गौरव योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। हमने दो कलाकारों को यूपी से सांसद बनाकर भेजा, जो आपकी चुनौतियों से अवगत कराते हैं।यूपी में सुरक्षा के साथ कनेक्टिविटी भी अच्छी हुई है।

मुंबई/लखनऊ। मुख्यमंत्री ने कहा कि कला ईश्वरीय वरदान है। हर किसी के पास नहीं हो सकती। हम सकारात्मक भाव से देखेंगे तो फिल्मों ने समाज को जोड़ने में बड़ा योगदान दिया है। हिंदी फिल्मों ने प्रचार-प्रसार में उत्तर से दक्षिण व पूरब से पश्चिम तक अविस्मरणीय योगदान दिया है। हमारी फिल्मों ने एकता व अखंडता में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कला के क्षेत्र में आपने समाज को नई दिशा देने में भी योगदान दिया। ऐसे अभिनेताओं, निर्माता-निर्देशकों का स्वागत करता हूं। हमने आपके प्रतिनिधि के रूप में यूपी से मुंबई के दो कलाकारों को सांसद बनाकर भेजा है। यह आपकी पीड़ा और चुनौतियों से अवगत कराते हैं।

आरोप तो भगवान राम पर भी लगे। आरोप-प्रत्यारोप चलते हैं। उसकी परवाह के बिना सकारात्मक दृष्टि से बढ़ना चाहिए। यूपी में आपकी रूचि को देखकर प्रसन्नता हुई। यूपी आपके केंद्रबिन्दु में है। यूपी को आपके प्रयास से 64वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट और 2020 में 68वें फिल्म समारोह में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के रूप में स्पेशल मेंशन अवॉर्ड प्राप्त हुआ था। अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल गोवा (2021) में मोस्ट फिल्म शूटिंग फ्रेंडली स्टेट के रूप में तथा 2022 में भी मुंबई में भी यूपी को एक अवॉर्ड मिला।

उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के साथ कनेक्टिविटी भी अच्छी हुई


उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के साथ कनेक्टविटी भी अच्छी हुई है। बड़े महानगरों के साथ छोटे शहरों को भी जोड़ा है। 2017 तक दो एयरपोर्ट (लखनऊ-वाराणसी) क्रियाशील थे। आज 9 क्रियाशील हैं। 10 एयरपोर्ट पर कार्य कर रहे हैं। इन्हें शीघ्र क्रियाशील करने जा रहे हैं। चित्रकूट में एयरपोर्ट व सोनभद्र में भी एयर कनेक्टिवटी की सुविधा देंगे। यूपी के चित्रकूट में भगवान श्रीराम ने वनवास का सर्वाधिक समय व्यतीत किया था। वहां एयरपोर्ट भी है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ दिल्ली को जोड़ा है। दिल्ली से 4 घंटे में चित्रकूट पहुंच जाएंगे। बेहतरीन कनेक्टविटी हमने उपलब्ध कराई है। पूर्वी यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सुविधा दिलाई

READ MORE- जेवर एयरपोर्ट से UP फिल्म सिटी भरेगा उड़ान

यूपी विकास की नई यात्रा पर निकल चुका है,मुख्यमंत्री यूपी की फिल्म पॉलिसी में वेब सीरीज में हम लोग प्रदेश में सब्सिडी में 50 फीसदी की व्यवस्था करेंगे। वेब फिल्मों के लिए लागत का 25 प्रतिशत की छूट की दिशा में कार्य करने जा रहे। स्टूडियो व लैब्स के लिए 25 फीसदी छूट राज्य सरकार की ओर से संशोधित करने जा रहे हैं। उसका लाभ आप वहां ले सकेंगे। यूपी में संस्कृति कॉलेज को राज्य विश्वविद्यालय में बदल दिया है। आजमगढ़ की जनता ने भोजपुरी फिल्म कलाकार को सांसद बनाया है। हम वहां हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय बनाने जा रहे हैं। गायन, वादन व नृत्य में वह गांव इस परंपरा से जुड़ा है।

विरासतें कला में यूपी को देख रही हैं। कला को बढ़ाने का प्रयास होगा तो हर किसी (अभिनेता, निर्माता-निर्देशक) का सम्मान होगा। हमारा प्रयास है कि ऐसी फिल्म सिटी बने, जो देश-दुनिया के लिए यूनिक हो। इसमें आपके सुझाव महत्वपूर्ण व उपयोगी होंगे। यूपी विकास की नई यात्रा पर निकल चुका है। नया उत्तर प्रदेश है। अब वहां अपराध, दंगे-फसाद नहीं होते। लोग विकास की बात करते हैं। विकास को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के विजन को फिल्म सिटी एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को बढ़ाने का कार्य करेगी।

10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में होगा जीआईएस-


मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में जीआईएस होगा। 10-15 हजार लोग आएंगे, बड़ा निवेश यूपी में आएगा। इसके लिए सुरक्षा चाहिए। नौकरशाही के अनावश्यक हस्तक्षेप से मुक्ति, पारदर्शी कार्यप्रणाली, लैंड बैंक चाहिए। संयोग से यूपी ने सभी चीजों से खुद को जोड़ लिया है। अच्छी फिल्मों को बनाने में योगदान दीजिए, यूपी सरकार को आपके साथ मिलकर कार्य करने में प्रसन्नता होगी।

[/Responsivevoice]

यूपी में सुरक्षा के साथ कनेक्टिविटी