अधिवक्ता की पहल से जल्द होगा निर्माण कार्य

42
अधिवक्ता की पहल से जल्द होगा निर्माण कार्य
अधिवक्ता की पहल से जल्द होगा निर्माण कार्य

अधिवक्ता जफर किदवाई की पहल से विकास खंड मसौली के पंचायत बड़ागांव के मोहल्ला नालीपार के दशकों पुराने पड़े जर्जर मार्ग पर निर्माण कार्य जल्द होगा प्रारंभ.

बाराबंकी- आपको बतातें चलें कि मामला जनपद बाराबंकी के विकास खंड मसौली की ग्राम पंचायत बड़ागांव के मोहल्ला नालीपार वार्ड का है. जहां दशकों पुराने पड़े जर्जर मार्ग को लेकर नालीपार वार्ड मोहल्ला वासियों व अधिवक्ता जफर किदवाई ने 27 फरवरी 2024 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सम्बोधित कर पुनः प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमे अधिवक्ता जफर किदवाई व मोहल्ला नालीपार वार्ड वासियों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना मे सम्मलित कार्य जोकि मो0 जफर के आवास के सामने से स्व0 जाकिर शाह के घर से कर्बला तक लगभग 100 मीटर इंटरलाकिंग निर्माण कार्य व नाली निर्माण कार्य को कराये जाने की मांग की थी.मोहल्ला नालीपार वासियों का कहना है कि जर्जर पड़े मार्ग को लेकर कई बार ग्राम प्रधान बड़ागांव व प्रधान प्रतिनिधि को अवगत् कराया लेकिन ग्राम प्रधान बड़ागांव प्रतिनिधि के पक्षपात की भावना के चलते दशकों पड़े जर्जर मार्ग का निर्माण नही हो पाया. जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष मे ग्राम पंचायत बड़ागांव के एक पंचायत खाता मे 16,13,108/- रूपए तथा दुसरे खाते मे 8,29,895/- रूपए मौजूद है. जर्जर पड़े मार्ग का मामला ग्राम विकास अधिकारी बड़ागांव श्री जैसराम के संज्ञान मे आया तो ग्राम विकास अधिकारी व जेई ने मौके पर पहुंच कर जर्जर पड़े मार्ग की दुर्दशा देख साथ आये. ग्राम प्रधान बड़ागांव प्रतिनिधि से नाराजगी प्रकट की और वहां मौजूद ग्रामवासियों से शीघ्र ही जर्जर मार्ग पर इंटरलाकिंग निर्माण कार्य कराये जाने को कहा है. मार्ग पर इंटरलाकिंग निर्माण कार्य का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है और श्री जैसराम ग्राम विकास अधिकारी बड़ागांव ने कहा है कि जल्द से जल्द कार्य को प्रारंभ करा दिया जाएगा.