राजधानी में हो रहा कोरोना विस्फोटक

92

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर ने देश के साथ ही यूपी खासकर राजधानी लखनऊ में कहर ढाना शुरू कर दिया है। लखनऊ में आज एक ही दिन में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव के 1129 मामले मिले हैं, जबकि कल 1041 मरीज मिले थे। पिछले 24घंटे में कोरोना से 8 और लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि कल 6 लोगों की कोरोना से जान गई थी। राजधानी लखनऊ में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 1236 तक पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 4164 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलें हैं तथा 31 और लोगों की मृत्यु होने से यूपी में अब तक कोरोना से 8881 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूपी के डीजी हेल्थ डाॅ डीएस नेगी व उनके निजी सचिव व स्टाफ की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद सभी होम कवारंटीन हो गए हैं। बताया गया है कि डीएस नेगी समेत दोनों स्टाफ के लोग कोरोना वैक्सीन की डोज भी ले चुके थे। उधर पुराने लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र स्थित भवानीगंज में एक ही परिवार के 3 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद घर को सील कर दिया गया है।

प्रदेश की बात की जाए तो कानपुर नगर में पिछले 24 घंटों में 235 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। प्रयागराज में 397, वाराणसी में 453, नोएडा में 61 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जौनपुर जिले में आज 57 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। देश की नामचीन हस्तियों में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, राबर्ट वाड्रा, फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट, अभिनेता रणबीर कपूर के कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद आज फिल्म अभिनेता गोविंदा की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है, जिसके बाद वे होम कवारंटीन हो गए हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,03,558 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 हुई। 478 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है।देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,82,136 है।साथ ही देश में कुल 7,91,05,163 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,90,19,657 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,93,749 सैंपल कल टेस्ट किए गए।