Covid-19 के उत्तर प्रदेश में 1,901 नए केस

130

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 25 और मरीजों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई। अब तक प्रदेश में इस महामारी से जान गंवानों की संख्या बढ़कर 7,180 तक पहुंच गई है। वहीं, 1,901 नए मरीजों के सामने आने से प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्‍या पांच लाख के करीब यानी 4,95,421 हो गई है।

प्रमुख सचिव चिकित्‍सा व स्‍वास्‍थ्‍य आलोक कुमार ने शनिवार को बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,991 हैं जिनमें से 10,408 घर में ही एकांतवास में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि अब तक उपचार के बाद 4,65,250 लोगों को छुट्टी दी गई है। कुमार ने बताया कि राज्य में नवंबर में कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर घटकर 1.13 प्रतिशत रह गई है और संक्रमण की दर भी इस महीने 1.3 प्रतिशत पर आ गई है। उन्‍होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर में संक्रमण की दर पांच प्रतिशत (जांचे गए नमूनों के अनुपात में रिपोर्ट पॉजिटिव आने की दर) है।

Total samples tested till date 15923624,Total samples tested over last 24 hours 161023,Total Positive till date 4,95,421,Total Negative till date 15428203।

सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की है। सांसद से बात करने के लिए कई बार फोन मिलाया, लेकिन बात नहीं हो सकी। उन्होंने अपील की है पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोग अपना कोरोना टेस्ट करा लें। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में हैं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार 14 दिन होम आइसोलेट रहेंगे। मालूम हो कि बांगरमऊ उपचुनाव प्रचार के लिए 27 अक्तूबर को बांगरमऊ में हुई मुख्यमंत्री की जनसभा में सांसद भी मंच पर मौजूद रहे थे।सभा में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ0 महेंद्र सिंह, गन्ना विकास मंत्री सुरेश पासी, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक सहित अन्य विधायक व संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक पांच मौतें हुईं जबकि गोरखपुर और मेरठ में तीन-तीन, कानपुर नगर, वाराणसी और फर्रुखाबाद में दो-दो मरीजों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है। बुलेटिन के मुताबिक लखनऊ में सर्वाधिक 240 नये मामले आए हैं जबकि गौतमबुद्धनगर में 145, मेरठ में 132 और गाज़ियाबाद में 100 मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को 1.61 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक कुल 1.59 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि राष्‍ट्रीय राजधानी से सटे कुछ जिलों को छोड़कर पूरे राज्‍य में कोरोना वासयरस से संक्रमितों की संख्‍या घट रही है। उन्‍होंने त्‍योहारों के दौरान और सर्दी में अत्‍यधिक सावधानी बरतने पर जोर दिया है।