लखनऊ से जयपुर सीधी उड़ान की हुई मांग

83
लखनऊ से जयपुर सीधी उड़ान की हुई मांग
लखनऊ से जयपुर सीधी उड़ान की हुई मांग

लखनऊ से जयपुर के लिए सीधी उड़ान की हुई मांग। सिंधी समाज ने वासुदेव देवनानी को अध्यक्ष बनाए जाने पर दी बधाई।

आर.के.यादव

लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं सिन्धु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री श्याम कृषनानी सहित बीजेपी पार्षद विनोद शर्मा राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मिले। उन्हें विधान सभा अध्यक्ष बनाए जाने पर फूलों का गुल दस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया की देवनानी के विधान सभा अध्यक्ष बनाए जाने पर उतर प्रदेश के सिंधी समाज की तरफ से खुशी जाहिर हुए बीजेपी नेतत्व का आभार व्यक्त किया है। जयपुर में देवनानी के सरकारी आवास पर मुलाकात के दौरान अशोक मोतियानी श्याम कृष्णनानी ने लखनऊ से जयपुर वा अजमेर के लिए सीधी उड़ान शुरू किए जाने की बात कही।

उन्होंने यह भी कहा लखनऊ से अजमेर पुष्कर वा अजमेर शरीफ जाने के लिए सीधा हवाई सफर नही है। जिससे ट्यूरिस्टो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि लखनऊ से जयपुर कम से कम 3 फ्लाइट होनी चाहिए अभी सिर्फ रात में एक ही फ्लाइट है। जबकि लखनऊ उतर प्रदेश की राजधानी होने के चलते जयपुर और अजमेर जाने वालो की तादात बहुत जायदा है। इस मौके पर देवनानी ने कहा लखनऊ से जयपुर की फ्लाइट के लिए शीघ्र प्रयास करेंगे। उन्होने यह भी कहा की सिंधी अकादमी का गठन भी समय से ही होगा। इसके साथ ही भगवान झूले लाल की जयंती पर छुट्टी घोषित भी रहेगी। लखनऊ से जयपुर सीधी उड़ान की हुई मांग