स्टे आर्डर के बावजूद दबंगों द्वारा अवैध तरह से कराया जा रहा है निर्माण

85

स्टे आर्डर के बावजूद दबंगों द्वारा अवैध तरह से कराया जा रहा है निर्माण,पीड़ित ने पुलिस की मिलीभगत से अवैध निर्माण का लगाया आरोप ।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। तहसील रूदौली क्षेत्र के एक गांव में न्यायालय में विचाराधीन व मौके पर यथास्थिति बनाये रखने सम्बन्धी आदेश के बावजूद दूसरे पक्ष द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है।पीड़िता ने पुलिस से मिलीभगत से अवैध निर्माण का आरोप लगाया है।पीड़ित गया देई पत्नी सत्रोहन लाल निवासी ग्राम पुरे तिवारी मजरे मैरामऊ परगना बसौढी तहसील रुदौली द्वारा शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि वह गाटा संख्या 201/0.065 हे0 स्थिति ग्राम मैरामऊ तहसील रुदौली जनपद अयोध्या की 1/3 भाग की सं0 भूमि है।दूसरे पक्ष कृष्ण मंगन का उक्त भूमि में 1/27 भाग है।विपक्षी अपने अंश से ज्यादा भूमि पर घर का अवैध तरह से निर्माण करवा रहा है।जबकि उक्त भूमि के संबंध में न्यायालय पर बंटवारे का मुकदमा विचाराधीन है जिसमें न्यायालय उपजिलाधिकारी रुदौली द्वारा दिनांक 22/3/2019 को वाद के निस्तारण तक के लिए स्थगन आदेश जारी किया गया है।अग्रिम तारीख पेशी 05/08/2021नियत है।फिर भी विपक्षी द्वारा अपनी दबंगई के बल पर अपने हिस्से से अधिक भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है।जिससे अदालत द्वारा पारित आदेश दिनांक 22/3/2019 का उल्लंघन हो रहा है।पीड़ित ने पुलिस की मिलीभगत से अवैध निर्माण का आरोप लगाया है जबकि थानाध्यक्ष पटरंगा ने पीड़िता के आरोप को खारिज करते हुए एसडीएम के आदेश से निर्माण होने की बात कही।