जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों/ग्रामों का किया निरीक्षण

110

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों/ग्रामों व बाढ़ शरणालयों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा तहसील रूदौली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत कैथी, ग्राम पंचायत महंगू का पुरवा व सोहावल बाढ़ शरणालय तथा ग्राम पंचायत भवन महोली व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मांझाकला का स्थलीय निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से वार्ता कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके पास जानवरों हेतु अभी पर्याप्त भूसा व चारा उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने पंचायती राज व चिकित्सा विभाग को जनपद के समस्त बाढ़ प्रभावित ग्रामों/क्षेत्रों में नियमित एंटी लार्वा साइट का छिड़काव व फागिंग करायी जाय तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया। इस दौरान पशुओं के टीकाकरण की स्थिति पर ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि सभी पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग को बाढ़ संभावित/प्रभावित क्षेत्रों में जनसामान्य व पशुओं के स्वास्थ्य के सम्बंधी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये जिसे किसी भी प्रकार बीमारी फैलने का खतरा न होने पाये। उन्होंने ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की तथा ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि पंचायत सहायक द्वारा समस्त पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाय। उन्होंने नियमानुसार पात्र व्यक्तियों के परिवारों के अन्त्योदय कार्ड भी बनवाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों को शुद्व पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मांझाकला के बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को नियमानुसार स्थायी आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्य करने हेतु उपजिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया।


तदोपरांत जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा कम्पोजिट विद्यालय कोटसराय में मांझाकला के बाढ़ से प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत सामाग्री की किट (आटा, चावल, अरहर दाल, नमक, मिर्च, धनियां, रिफाइण्ड तेल, लाई, भुना चना, मोमबत्ती, माचिस, विस्कुट, साबुन, आलू) व तिरपाल प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कम्पोजिट विद्यालय कोटसराय के भवन का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सोहावल, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव आदि लोग उपस्थित रहे।

नितीश कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 21 सितम्बर 2022 को किसान दिवस तृतीय बुधवार अपरान्ह 2 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित किया गया है। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस जनपद स्तर पर आयोजित किया जाता है। उक्त जानकारी उप कृषि निदेशक अयोध्या ने दी है।