कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रहे-जिलाधिकारी

83

जिलाधिकारी ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की। अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्ठा से छात्रवृत्ति योजना के कार्यक्रम को सफल बनाये। कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रहे।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) जनपदीय छात्रवृत्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान दें, छात्रवृत्ति के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि छात्रवृत्ति के कार्य को युद्ध स्तर पर लगकर शत प्रतिशत कार्यो का सम्पादन कराना सुनिश्चित करें।

छात्रवृत्ति से सम्बन्धित आने वाली समस्याओं का निराकरण समयान्तर्गत अवश्य करा दें। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा चलायी जा रही छात्रवृत्ति योजनायें गरीब व साधनहीन छात्रों को शिक्षा पाने की सुविधा उपलब्ध कराती है, इन छात्रवृत्ति योजनाओं से कई लोगों के सपने व आकाक्षायें जुड़ी है इसलिये समस्त अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा से छात्रवृत्ति योजना के कार्यक्रम को सफल बनाये।


जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति हेतु 26 दिसम्बर 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में दिनांक 30 दिसम्बर तक जमा करायी जायेगी तथा दिनांक 02 जनवरी 2023 तक आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जायेगा एवं आनलाईन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही की जायेगी।

दिनांक 19 जनवरी से 17 फरवरी तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के द्वारा शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय, स्वीकृत करना एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी द्वारा जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के अनुमोदनोपरान्त डिजिटल हस्ताक्षर से शुद्ध डाटा लॉक किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।