चुनरी यात्रा में दिखी माँ भक्तों की आस्था

154
चुनरी यात्रा में दिखी माँ भक्तों की आस्था
चुनरी यात्रा में दिखी माँ भक्तों की आस्था

चुनरी यात्रा में दिखी माता के भक्तों की आस्था तो वहीं गरबा प्रतियोगिता में छात्राओं ने बांधा शमा। चुनरी यात्रा में दिखी माँ भक्तों की आस्था

धर्मेंद्र यादव

अयोध्या/रूदौली। जिले के रूदौली तहसील के आखिरी छोर पर गोमती नदी के किनारे सुनवा स्थित सिद्धपीठ माँ कामाख्या देवी मंदिर में खबर हलचल न्यूज़ चैनल द्वारा लगातार दूसरे वर्ष माता रानी की विशाल 261 मीटर लंबी चुनरी यात्रा व माँ कामाख्या डांडिया गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके संरक्षक मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में खबर हलचल न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक डॉ अर्पण जैन ‘अविचल’ मौजूद थे।261 मीटर लंबी माता जी की विशाल चुनरी यात्रा नगर पंचायत माँ कामाख्या के वार्ड नंबर 10 हरिहरपुर के हैजा माता मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद भक्तों के भारी हुजूम के साथ प्रारंभ हुई और लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए माँ कामाख्या देवी के मंदिर पहुंची जहां चैनल के प्रधान संपादक डॉ अर्पण जैन अविचल के व सभी भक्तों द्वारा माता की आराधना करने के बाद उन्हें समर्पित की गई।


यात्रा में माता जी के प्रति भक्तों की आस्था हिलोरें मार रही थी जो देखने लायक थी महिलाएं, पुरुष, बूढ़े, बच्चे जवान सहित सभी भक्त जयकारा लगाते हुए चुनरी पकड़ कर चल रहे थे और सभी के मुखारबिंद से बस एक ही आवाज आरही थी जय माता दी जय माता दी जय माता दी।क्षेत्र में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है माता रानी को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुओं के द्वारा अलग-अलग जतन किए जा रहे हैं। कोई निराहार व्रत रख रहा है तो कोई फलफ्रुट खाकर 9 दिन व्रत रख रहा है तो कोई अपने शरीर पर ज्वारे उगा कर माता रानी की आराधना कर रहा है।चुनरी यात्रा में महिलाएं अधिक संख्या में नजर आई जो पैदल यात्रा कर ग्राम हरिहरपुर गांव हैज़ा माता के दरबार निकली यात्रा में पहुंची यहां विराजित माता रानी को चुनरी उड़ाई। सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष माता रानी के जयकारों के साथ भजन और नृत्य करते हुए इस यात्रा में चल रहे थे। यात्रा के दौरान भक्त माता अम्बे के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे, वहीं उनका उत्साहवर्धन करने के लिए नगरवासियों पुष्पवर्षा कर रहे थे, जगह-जगह स्टाल लगाकर उन्हें जलपान भी कराया जा रहा था। चुनरी यात्रा में दिखी माँ भक्तों की आस्था