किसानों का दिल्ली कूच नोयडा बार्डर जाम

58
किसानों का दिल्ली कूच नोयडा बार्डर जाम
किसानों का दिल्ली कूच नोयडा बार्डर जाम

किसानों का दिल्ली कूच नोयडा बार्डर जाम. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए क्रेन, बुलडोजर, वज्र वाहन तैनात. किसानों का दिल्ली कूच नोयडा बार्डर जाम

अजय सिंह

उत्तर प्रदेश के किसान आज यानी 08 फरवरी, 2024 को दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं. ये किसान दोपहर करीब 12 बजे नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर जमा होकर दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे. किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, ट्रैफिक को लेकर भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है. दिल्ली से नोएडा आने वाली सड़क पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लंबा जाम लग रहा है. वहीं, रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है ताकि लोगों को थोड़ी कम परेशानी का सामना करना पड़े. दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों को बढ़ा दिया गया है. किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस द्वारा पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं. सड़कों पर क्रेन, बुलडोजर, वज्र वाहन, ड्रोन कैमरे देखे जा सकते हैं. वहीं, पुलिस लगातार किसानों से बात कर रही है, ताकि वो अपने प्रदर्शन को रोक दें.

गौतमबुद्ध नगर के एसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सेक्शन 144 लागू कर दिया गया है. वहीं, सभी बॉर्डरों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. वहीं, किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वो लगातार किसानों से बातचीत कर रहे हैं. वहीं, नोएडा आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही है.

सेक्शन 144 के तहत 5 से अधिक लोगों के एकसाथ जमा होने, धार्मिक और राजनीतिक सहित अन्य किसी भी प्रकार के जुलूसों पर रोक रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने दादरी, तिलपता, सूरजपुर, सिरसा, रामपुर-फतेहपुर और ग्रेटर नोएडा के अन्य मार्गों पर डायवर्जन के बारे में पब्लिक को आगाह किया है.

किसानों के दिल्ली मार्च के चलते दिल्ली के दिल्ली नोएडा बॉर्डर कालिंदी कुंज पर भीषण जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. कालिंदी कुंज से लेकर सरिता विहार तक लंबा जाम लगा हुआ है जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 8 फरवरी, 2024 को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी सीमाओं से जुड़े मार्गों पर भारी ट्रैफिक की उम्मीद है. वहीं नोएडा पुलिस का कहना है कि आज सुबह 7 बजे से रात साढ़े 10 बजे तक यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भारी, मध्यम या हल्के मालवाहक वाहनों पर प्रतिंबध रहेगा.

गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से सेक्टर-06 चौकी चौक तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. धरना प्रदर्शन को देखते हुए गोलचक्कर चौक सैक्टर-15, रजनीगंधा चौक, सैक्टर-06 चौकी चौक, झुण्डपुरा चौक, सैक्टर-8/10/11/12 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा.

बता दें, किसान संगठन दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.किसान समूहों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ाने के लिए 7 फरवरी को ‘किसान महापंचायत’ बुलाया है और 8 को राजधानी दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है.

किसानों का कहना है कि प्राधिकरण के द्वारा किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. किसान सभा के जिला अध्यक्ष रुपेश वर्मा ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरणों में किसानों की परेशानी के मुद्दे एक जैसे हैं. 10% आवासीय भूखंड का मुद्दा तीनों प्राधिकरणों की बोर्ड बैठक से पास होकर शासन की मंजूरी के लिए लंबित है. किसान नेता सुनील फौजी ने ऐलान किया कि अन्य सभी संगठनों को जोड़कर आंदोलन में बड़ी तादाद में किसानों को शामिल किया जाएगा. सुखबीर खलीपा ने कहा कि कि नोएडा के सभी 81 गांवों के हजारों किसान 8 फरवरी को संसद घेराव के लिए ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसानों का दिल्ली कूच नोयडा बार्डर जाम