हादसों को दावत देता वन विभाग

117

वन विभाग की लापरवाही से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा.

योगेन्द्र कुमार

रुदौली/अयोध्या :- भेलसर से सुजागंज रोड पर सड़क किनारे खड़े वृक्षों की मोटी मोटी टहनियां नीचे झूल रही हैं। जो सड़क पर फर्राटा भर रहे भारी वाहनों से टकराती रहती हैं। पेड़ों की टहनियों से बचने के लिए चालक वाहनों को आड़ा-तिरक्षा कर निकालते हैं। जिससे हर समय हादसे का डर सताता रहता है। बीती रात एक ट्रक चालक पेड़ की डाल को नोंचते हुए निकला जिससे उसी ट्रक के पीछे आ रहे हयातनगर निवासी नबील अहमद की स्कार्पियो up32ed8283 पर जा गिरी जिससे स्कार्पियो बुरी तरह छतीग्रस्त हो गई इस घटना से भेलसर शुजागंज मार्ग पर लम्बा जाम लग गया।

इस घटना की जानकारी नबील अहमद ने पुलिस सहायता 112 पर कॉल कर अवगत कराया तभी पुलिस वहाँ पहुंच कर जे सी वी बुला कर डाल व स्कार्पियो को हटवाया तब जाकर रोड पर वाहनों का आवागमन चालू हुआ! ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस रोड पर लटकती हुई डालो से कई घटनाये घटित हो चुकी है जबकि वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारिओ का इस मार्ग पर आना जाना लगा रहता है पर लगता है वन विभाग किसी बड़ी घटना घटित होने का इन्तिज़ार कर रहा है!

अगर वन विभाग इस मार्ग पर लटकती हुई डालो की कटाई व छंटाई नहीं करवाता है तो विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसी प्रकार बंनगावा गांव के समीप सड़क के किनारे चिलबिल का पेड़ खड़ा है। इस पेड़ की टहनियां कुछ दिन पूर्व टूट गईं थी। लेकिन अभी तक वन विभाग के किसी कर्मचारी ने इन टूटी हुई टहनियों को पेड़ से अलग नहीं किया है जो रात के समय यह टूटी टहनियां दुपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से इन टूटी और झूलती हुई टहनियों को हटाने की मांग की है ताकि भविष्य मे कोई घटना ना घटित हो सके!