वन विभाग की लापरवाही ने ली तेदुआ की जान

121
वन विभाग की लापरवाही ने ली तेदुआ की जान
वन विभाग की लापरवाही ने ली तेदुआ की जान

वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से गई तेदुआ की जान।

धर्मेंद्र यादव

अयोध्या। ग्रामीणों की सूचना को अनसुना करता रहा वन विभाग वन प्रभाग अयोध्या के मया रेंज में एक तेंदुए की मौत हो गई है। जिसको लेकर पूरा महकमा शखते में है l वन्यजीव संरक्षण के अधिनियम के तहत तेंदुए की मौत को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। बताते चले वन प्रभाग अयोध्या के मया रेंज के अयोध्या कोतवाली के चौकी दर्शननगर अंतर्गत सिरसिण्डा गाँव के पास कई दिनों से तेदुआ कुछ ग्रामीणों द्वारा देखा गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विभाग के कर्मियों को दिया गया था l जिसका नतीजा आज तेदुआ किसी वाहन या फिर ट्रेन की चपेट में आ गया और मौत हो गई l तेदुआ की मौत को लेकर नीचे से ऊपर तक अधिकारियों में हड़कंप मचा है। इसको लेकर डीएफओ और मया वन रेंज के रेंजर पर गाज गिरना तय माना जा रहा है l वन्य एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत तेंदुए की मौत को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। इसको लेकर डीएफओ और मया वन रेंज के रेंजर पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो गाँव वालों ने तरफ से तेंदुआ होने की सूचना कई बार वन विभाग को दी गई, लेकिन इसपर वन विभाग गहरी नींद में सोया हुआ था और कोई संज्ञान नहीं लिया l जिसका नतीजा आज रात्रि को तेदुआ किसी अज्ञात वाहन / ट्रेन की चपेट में आ गया। वन विभाग की लापरवाही ने ली तेदुआ की जान