पूर्व आईपीएस अधिकारी ने योगी सरकार पर साधा निशाना

106
डीजीपी दफ्तर नहीं जाने देने को हाईकोर्ट में चुनौती
डीजीपी दफ्तर नहीं जाने देने को हाईकोर्ट में चुनौती

उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने प्रदेश में मानवाधिकार के मसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां एनकाउंटर हाफ फ्राई,फुल फ्राई अंडे की तर्ज़ पर हो रहा है। हाफ फ्राई का मतलब है,पैर में गोली और फुल फ्राई का मतलब सीने में गोली मारा जाना है। मीडिया से अपने राजनीतिक योजना को लेकर विचारों को साझा करते हुए अमिताभ ठाकुर ने बताया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव बलिया से लड़ेंगे। इसके लिए उन्होंने राजनीतिक पार्टी भी बनाई है, जिसका नाम ‘अधिकार सेना’ रखा है।

ठाकुर फिलहाल इस समय अधिकार सेना को स्थापित करने के लिए लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। अमिताभ ठाकुर को समय से पहले ही योगी सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति देते हुए उनकी सेवाओं को समाप्त कर दिया था। अपनी नवगठित पार्टी के लक्ष्यों के बारे में ठाकुर ने बताया कि अधिकार सेना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को इस बात को लेकर जागरूक करना है कि संविधान और कानून प्रदत्त अधिकार और शक्तियां देश के सभी नागरिकों को मिल सकें।

अमिताभ के अनुसार नागरिक के अधिकारों को अधिकारियों,कार्यपालिका ने जबरदस्ती अतिक्रमित कर रखा है। अधिकार सेना आम नागरिक में समस्त अधिकार निहित होने की भावना पर विश्वास करती है। इस दल का प्रयास संविधान प्रदत्त शक्तियों को प्रत्येक नागरिक की पहुंच तक लाने का है। ठाकुर ने कहा कि पुलिस सिलेक्टिव ऐक्शन ले रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस बहुत सक्रिय है लेकिन,उसकी सक्रियता महज ट्विटर तक सीमित है। ट्विटर पर तो पुलिस ऐक्शन ले लेती है लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल इससे इतर है। वास्तविकता में पीड़ित रोते बिलखते हुए देखे जाते हैं।

अमिताभ ठाकुर ने बिहार में सत्ता परिवर्तन को लेकर सियासी तंज के अंदाज में नेताओं को अवसरवादी करार दिया। ठाकुर ने केजरीवाल पर भी अपनी निजी राय को सार्वजनिक किया। ठाकुर के अनुसार उन्होंने (केजरीवाल) जितनी बातें कहीं, उतनी कर नहीं पाए हैं, लेकिन औरों से अच्छे हैं। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर इन दिनों पूर्वांचल के जिलों अपनी नवगठित अधिकार सेना के विस्तार के क्रम में जनसंपर्क कर रहे हैं। ठाकुर के अनुसार वह नगर निकाय, लोकसभा के साथ विधानसभा में भी जनता के बीच जाएंगे और अपने विचार रखेंगे।