गिट्टी चोर मंत्री कोर्ट से फरार-अमिताभ ठाकुर

93

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिट्टी चोरी में सजा पाये तो कोर्ट से भाग कर फरार हो गये और वह भी कोर्ट की फाइल लेकर। चाल चरित्र चेहरा वाली पार्टी की सरकार की हालत बताती है कि हकीकत क्या है। यह कारनामा कर दिखाया है उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान ने। यह पहली बार नहीं है जब सचान गलत कारणों से सुर्खियों में आए हैं। मंत्री का लगभग पूरा राजनीतिक जीवन विवादों से ही घिरा रहा है।

कोर्ट में फैसला सुनाए जाने के बाद सचान के वकील ने देखने के लिए कोर्ट के आदेश की फाइल ले ली और तभी आरोपी राकेश सचान रिकॉर्ड से निर्णय/सजा का आदेश लेकर भाग गए।भाजपा का कहना है कि यह अलग तरह की पार्टी’ है, लेकिन उनके मंत्री पत्रावली (कोर्ट रिकॉर्ड) लेकर कोर्ट से फरार हो गए हैं। अगर भाजपा वास्तव में अलग है और सुशासन के लिए काम करती है, तो उसे उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

नवगठित अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने मांग की है की ऐसे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के मामले में अब तक जो भी तथ्य सामने आये हैं को ध्यान में रखकर चाहे गिट्टी चोरी में सजा का मामला हो, चाहे अवैध हथियार रखने में दोषी पाये जाने का मामला हो या कोर्ट की फाइल लेकर भागने का मामला हो ऐसे मंत्री को सरकार तत्काल बर्खास्त करें।