गौमांस के साथ चार गिरफ्तार

83

पटरंगा पुलिस ने गौमांस के साथ चार को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या) – पटरंगा थाना क्षेत्र के खुर्दहा गांव में मुखबिर की सूचना पर पटरंगा पुलिस ने रमजान के घर के पीछे से एक कुंतल दस किलो प्रतिबंधित गौमांस तथा काटने के उपकरण के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चारों आरोपियों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।जानकारी के मुताबिक रूदौली सर्किल के पटरंगा थाना की हाइवे पुलिस टीम डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान चला रही थी।

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सभा खुर्दहा में रमजान के घर के पीछे स्थित एक प्लाट में गौतस्करों द्दारा गौमांस काटा जा रहा है।मुखबिर द्वारा सूचना मिलते पटरंगा थाना की हाइवे चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार यादव,उपनिरीक्षक रामखेलाड़ी,कांस्टेबल रामकिशुन,हेड कॉन्स्टेबल सगीर अहमद,सन्दीप पाल व अनिल कुमार के साथ मुखबिर द्दारा बताए स्थान पर पहुंचकर रसीद उर्फ अद्धा पुत्र स्व.रफीक,मो0 वैश पुत्र दीन मोहम्मद,मो0 एजाज पुत्र अब्दुल अजीज व मेराज पुत्र सुलेमान सभी निवासीगण खुर्दहा थाना पटरंगा को गिरफ्तार कर लिया और मौके से एक कुंतल दस किलो प्रतिबंधित गोमांस,तीन अदद चाकू,दो अदद चापड़,एक अदद लकड़ी का ठीहा व एक टॉर्च भी बरामद किया।गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के विरुद्ध पटरंगा थाना में मुकदमा अपराध संख्या 45/21 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पटरंगा आरके राना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार को पटरंगा की हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव व उपनिरीक्षक रामखिलाड़ी के नेतृत्व में खुर्दहा गांव से एक कुंतल दस किलो प्रतिबंधित गोमांस मय उपकरण के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।