पिलखावा व गगौली मे निशुल्क कोविड-19 चिकित्सा शिविर का आयोजन

82

कोविड-19 निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्देश्य जन-जन तक चिकित्सा का लाभ पहुंचाना – वेद प्रकाश गुप्ता

पिलखावा व गगौली मे निशुल्क कोविड-19 चिकित्सा शिविर का आयोजन।विधायक ने लोगों को जागरूक करते हुए मास्क व सेनीटाइजर वितरित किया ।

अयोध्या पूरा बाजार। कोविड-19 महामारी को समाप्त करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में निशुल्क कोविड-19 की चिकित्सा सुविधा दी जा रही है जो फलीभूत भी होता दिखाई दे रहा है कोविड-19 निशुल्क चिकित्सा शिविर का गांवो में लगाने का उद्देश्य जन-जन तक चिकित्सा सुविधा का लाभ पहुंचाना है ।इससे गरीब असहाय व दिव्यांगों को गांव में ही चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी उक्त उद्गार ग्राम पिलखावा में कोविड-19 निशुल्क चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया ।


उन्होंने ग्रामीणों को निशुल्क मास्क एवं सेनीटाइजर वितरित किया तथा लोगों को कोविङ की जाच कराने को कहा शिविर में बीमार लोगों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई । पिलखावा में एक मरीज को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया । विधायक ने गंगौली में भी  निशुल्क चिकित्सा शिविर में मास्क व सेनीटाइजर वितरित करते हुए कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक किया ।

        इस चिकित्सा शिविर में सीएचसी पूरा बाजार के अधीक्षक डॉ अमित वर्मा, गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान राघवेंद्र पांडे, हरिभजन गौङ, दीपक सिंह, अरविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष नंदकुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप वर्मा, डब्ल्यू सिंह, अनिल तिवारी, राजेश पाठक, आशा बहू व एन एम ने भी ग्रामीणों को  मास्क व सेनीटाइजर वितरण में सहयोग किया ।