मद्य निषेध व शुभंकर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में गांधी जयंती कार्यक्रम

107
मद्य निषेध व शुभंकर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में गांधी जयंती कार्यक्रम
मद्य निषेध व शुभंकर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में गांधी जयंती कार्यक्रम

जिला मद्य निषेध विभाग व शुभंकर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में मनाया गया गांधी जयंती। मद्य निषेध व शुभंकर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में गांधी जयंती कार्यक्रम

रुदौली/अयोध्या। मद्य निषेध विभाग अयोध्या एवं शुभांकर वेल्फेयर सोसयटी के संयुक्त तत्वावधान में कम्पोजिट विद्यालय शुजागंज रुदौली मे 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय मे निबंध प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगीता एवं दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला मद्य निषेध अधिकारी सन्जना सिंह ने रैली निकाल कर नशा मुक्ति जागरूकता के नारे लगवाते हुये बच्चो को जागरूक किया। सोसाइटी के प्रबंधक/चेयरमैन रमेश कुमार यादव अपने वक्तव्य मे गाँधी जी के सबसे प्रिय बिन्दु,सत्य अहिंसा ग्रामीण एवं शहरी सफाई,बुनियादी शिक्षा,खादी उद्योग,नशा के दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम प्रभारी तन्जीन फात्मा के निर्देशन मे कार्यक्रम हुआ।


कार्यक्रम का संचालन रुचि सिंह ने किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपाली वर्मा कक्षा 7,द्वितीय स्थान पूजा यादव कक्षा 8,तृतीय स्थान नन्दनी कक्षा 8,चतुर्थ स्थान साक्षी कक्षा 7,भाषण प्रतियोगीता में प्रथम स्थान अमन कुमार कक्षा 7,द्वितीय स्थान बबिता साहू कक्षा 8,तृतीय स्थान सलोनी कक्षा 7,चतुर्थ स्थान दीप्ति वर्मा कक्षा 8, दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान रोशनी कक्षा 6, द्वितीय स्थान कोमल कक्षा 6,तृतीय स्थान शिक्षा कक्षा 8,चतुर्थ स्थान आरती कक्षा8, दौड़ बालक वर्ग मे प्रथम स्थान सुभाष कक्षा8,द्वितीय स्थान शिव पूजन कक्षा 8,तृतीय स्थान विवेक कक्षा 8,चतुर्थ स्थान रवि कक्षा 8ने प्राप्त किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अलोकेश रंजन ने कहा कि शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी ने विद्यालय मे आकर बच्चो को जागरूक करने का कार्य किया है इसके लिये मैं धन्यवाद देता हूँ सोसाइटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण,शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है वास्तव मे प्रशंसनीय हैं।इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक मण्डल से डा0 अर्जुन सिंह अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष उमाकान्त वर्मा,सदस्य कौनेन रजा ,ब्रिजेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार बीरेन्द्र कुमार यादव,शिक्षक गण अमरनाथ मौर्य,विनोद, अखिलेश,रामजन्म,निरंजन,दीपा, अंजलि ,सोनी,सरिता,ज्योति,इन्दु, अनीता इत्यादि लोग उपस्थित रहे। मद्य निषेध व शुभंकर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में गांधी जयंती कार्यक्रम