कैलिफोर्नियम की तस्करी करने वाले गैंग गिरफ्तार

106

लखनऊ – गाजीपुर पुलिस ने कैलिफोर्नियम की तस्करी करने वाले गैंग को किया गिरफ्तार।कैलिफोर्नियम की तस्करी करने वाले आठ अभियुक्त गिरफ्तार। 340 ग्राम कैलिफोर्नियम पदार्थ व दस हजार रुपए बरामद किया।

रेडियोएक्टिव पदार्थ को आईआईटी कानपुर जांच के लिए भेजेगी पुलिस।करोड़ो की बताई जा रही बरामद कैलिफोर्नियम पदार्थ की कीमत।गिरफ्तार आरोपियो में महेश और रविशंकर लाए थे बिहार से खेप।

कैलीफोर्नियम भी एक बेहद रेयर रेडियोएक्टिव पदार्थ है।इसे न्यूट्रॉन एंटीमैटर के नाम से भी जाना जाता है और एंटीमैटर की खोज से पहले ये ही दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ था।इसकी खोज साल 1950 में लॉरेन्स बर्कले नेशनल लैबोरेट्री में की गई थी।पहले वैज्ञानिकों का मानना था कि सुपरनोवा के दौरान भी इसकी उत्पत्ति हुई थी हालांकि बाद में ये बात गलत पाई गई।सूत्रों द्वारा जानकारी में आया है कि इसके 1 ग्राम की कीमत 18 करोड़ रुपए है।