गायत्री पब्लिक स्कूल ने हरित दिवस मनाया

116
गायत्री पब्लिक स्कूल ने हरित दिवस मनाया
गायत्री पब्लिक स्कूल ने हरित दिवस मनाया

गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में हरित दिवस मनाया गया। गायत्री पब्लिक स्कूल ने हरित दिवस मनाया

पंकज यादव

मिल्कीपुर/अयोध्या। प्रकृति के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में हरित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने हरे रंग की वेशभूषा में संक्षिप्त अभिनय कर हरित दिवस पर अपने विचार भी प्रकट किए। प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने विद्यालय परिसर में वृक्ष रोपित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्या शिखा दूबे ने कहा कि समृद्धि, हरियाली, उर्वरता और प्रकृति के प्रतीक के तौर पर यह दिवस हमारे प्रेम और कर्तव्य को दर्शाता है। हमारे सारे परिवेश से समाहित वातावरण की रक्षा व्यक्ति विशेष द्वारा असंभव है। ऐसे में अगर हम हरित दिवस मना रहे हैं तो हर एक व्यक्ति को सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक दिन हरित दिवस है। इस अवसर पर विद्यालय के हर एक बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित भी किया गया। प्रभा शंकर शुक्ल की अगुवाई में अर्पिता, आराध्या, आर्निक , आरुषि, साक्षी, अवनी मिश्रा, लक्ष्मी, अत्रिका शुक्ला, सुमन, छाया, कुमकुम आदि बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गायत्री पब्लिक स्कूल ने हरित दिवस मनाया