लड़कियां लड़कों से कम नहीं-विजय लक्ष्मी गौतम

104
लड़कियां लड़कों से कम नहीं-विजय लक्ष्मी गौतम
लड़कियां लड़कों से कम नहीं-विजय लक्ष्मी गौतम

राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायत जहनईपुर में चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्यायें। बेटियॉ किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं। लड़कियां लड़कों से कम नहीं-विजय लक्ष्मी गौतम

निष्पक्ष दस्तक ब्यूरो

प्रतापगढ़। राज्यमंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विभाग विजय लक्ष्मी गौतम ने विकास खण्ड सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत जहनईपुर में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनायें संचालित की जा रही है उसका लाभ ग्राम पंचायत के पात्र लोगों को अवश्य दिया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। उन्होने चौपाल में लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास की सोच के साथ अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के दरवाजे तक सभी सुविधायें पहुॅचाने का कार्य कर रही है।

उन्होने कहा कि गरीब, असहाय व्यक्तियों जिनके पास पहले कच्चा मकान हुआ करता था उनको प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कर उनके चेहरे पर खुशी लाने का कार्य सरकार ने किया है। लोगों को जहां पहले शौच के लिये बाहर जाना पड़ता था और काफी परेशानियॉ का सामना करना पड़ता है, इन परेशानियों और पीड़ा को समझते हुये सरकार द्वारा व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। महिलाओं को जहां पहले भोजन बनाने में धुओं का सामना करना पड़ता था उन्हें उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी जिससे महिलाओं को चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। गांवों में जिन लोगों के खाते नही खुले थे उनका सरकार द्वारा जनधन खाता खोला गया और उन्हें सरकार द्वारा योजनाओं की धनराशि सीधे खाते में भेजी जा रही है। कोरोना काल के दौरान लोगों को 02-02 बार निःशुल्क राशन वितरण का कार्य किया गया।

उन्होने कहा कि सरकार द्वारा हर घर नल योजना के तहत लोगों के घरों में पानी पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है और उन्हें स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गांव की महिलायें सशक्त, मजबूत और आत्मनिर्भर बन रही है और अपने बनाये हुये प्रोडक्ट को बेचकर लाभ प्राप्त कर रही है। गांव की बीसी सखियॉ गांव-गांव जाकर लोगों के पैसा जमा व निकाल रही है और उचित लाभ भी प्राप्त कर रही है। उन्होने चौपाल में बेटियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि बेटियॉ किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नही है, हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, बेटो के बराबर बेटियॉ भी नियुक्ति पत्र ला रही है, इसलिये बेटियॉ कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करें और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है तो वही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक समय-समय पर धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये। चौपाल कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, बच्चों का अन्न प्राशन भी कराया। इस इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, डीसी एन0आर0एल0एम0 एनएन मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, खण्ड विकास अधिकारी एस0बी0 सिंह, ग्राम प्रधान जहनईपुर कुसुम देवी सहित भाजपा पार्टी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र ओझा ने किया। लड़कियां लड़कों से कम नहीं-विजय लक्ष्मी गौतम