एन् जी टी के अनुसार होगा शहर में मूर्तियों का विसर्जन

103


लखनऊ शहर में मनाये जाने वाले आगामी त्यौहार दुर्गापूजा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम लखनऊ द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के अंतर्गत शहर के समस्त क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई, चूना, फागिंग इत्यादि कार्य कराये जा रहे है। दुर्गापूजा के उपरांत मूर्तियों के नदी में विसर्जन के कारण उत्पन्न होने वाले प्रदूषण की रोकथाम तथा मूर्तियो का विसरजन् नगर निगम द्वारा गड्ढे बनवा कर एन् जी टी के अनुसार निस्तारण की व्यवस्था करायी जा रही है।


नगर आयुक्त के अनुसार-


नगर निगम लखनऊ द्वारा गोमती नदी के तट पर झूलेलाल, लक्ष्मण मेला मैदान, कुड़ियाघाट तथा अन्य विभिन्न स्थलों गड्ढे बनवाये जाने का कार्य कर लिया गया है। एन.जी.टी. (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश के अनुपालन में गड्ढ़ो के नीचे प्लास्टिक की एक लेयर बिछायी जाएगी। विसर्जन हेतु गड्ढो की मेढ़बंदी के साथ-साथ नदी के किनारे व्यक्तियों को जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाये जाने का कार्य चल रहा है।मूर्ति विसर्जन हेतु आने वाले व्यक्तियों की समूहो की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु इन गड्ढो के आसपास प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। प्रकाश हेतु बिजली की लाइन न होने कारण निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु जेनरेटर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये है। साथ-साथ नदी किनारे गोताखोरो का प्रबंध व उनकी तैनाती के निर्देश भी दिये गये ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। मूर्ति विसर्जन स्थलो के आसपास भी निरन्तर साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिये गये है।समस्त शहरवासियों से अपील की गयी है कि पर्यावरण की रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पूजन उपरांत मूर्तियों को नगर निगम द्वारा स्थापित गढ्ढो में ही विसर्जित करे।