महिला हिंसा और बलात्कार की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक-नीलम यादव Increasing incidents of women’s violence and rape is worrying- Neelam Yadav

99

AAP का विशाल “महिला कार्यकर्ता सम्मेलन”, भारी संख्या में शामिल हुईं महिलाएं। योगी सरकार में बलात्कारियों को सजा नहीं, माला पहनाकर किया जाता है स्वागत। महिला हिंसा और बलात्कार की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक।

गाजियाबाद। आने वाले निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी बूथ स्तर तक संगठन बनाकर प्रांतीय सम्मेलन कर रही है पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बस्ती मुरादाबाद, बुंदेलखंड, पूर्वांचल, आजमगढ़, बनारस और पश्चिम प्रान्त में कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुके प्रांतीय सम्मेलनों के क्रम में बीते शनिवार को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव के नेतृत्व में गाजियाबाद में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पश्चिमी प्रांत अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका उपस्थित रहे । महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस मौके पर सैंकड़ों महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता भी ली । मौजूद हजारों महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा नीलम यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल हो चुकी है ।

उन्होंने कहा भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है । दिन प्रतिदिन महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है और आवाज उठाने पर कानूनी और गैर कानूनी तौर पर उनको दबाया जा रहा है । नीलम यादव ने कहा कि योगी सरकार में बलात्कारियों को सजा नहीं दी जाती बल्कि उनको माला पहनाकर उनका स्वागत किया जाता है । उन्होंने कहा कि आज स्कूल हो, कॉलेज हो या कार्यस्थल हो कहीं भी महिला सुरक्षित नहीं है । नीलम यादव ने कहा कि यह राज्य सरकार की स्पष्ट रूप से विफलता है जिस कारण आए दिन प्रदेश में महिलाओं के साथ हिंसा और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आती जा रही हैं । नीलम यादव ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने के बावजूद भी अपराधी पैसा, पुलिस और राजनीतिक मिलीभगत के कारण उचित सजा नहीं पाते ।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने कहा कि सरकार की विफल व्यवस्थाओं से जनता अस्त व्यस्त हो चुकी है, उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों की लापरवाही से महिलाओं में भय और तनाव पैदा हो रहा है । सोमेंद्र ढाका ने कहा कि सत्ताधारी दल आज पीड़ितों की बात सुनने को भी तैयार नहीं जिस कारण लोगों का न्याय पर से विश्वास उठता जा रहा है और यह एक चिंता का विषय है । सोमेंद्र ढाका ने कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्ता जनता की समस्याओं में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं । सोमेंद्र ढाका ने कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही है ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव रेखा जयसवाल, प्रदेश उपाध्यक्षा नरगिस खान, प्रदेश सचिव मंजू गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति उपाध्याय, कार्यकारी सदस्यबनारस महानगर अध्यक्ष शारदा टंडन,अनीता गाजियाबाद की महिला जिला अध्यक्ष कल्पना वर्मा, जिला महासचिव विवाह सिंह, पूजा चौधरी जिला उपाध्यक्ष,जिला सचिव हरमीत कौर,कल्पना निवाती आदि महिला पदाधिकारी मौजूद रहीं ।