कोविड-19 वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश

90

लखनऊ। कोविड-19 के दृष्टिगत कोविड कंट्रोल रूम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य चिकित्सकों व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने की बैठक। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह को देश के विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित यथा महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली आदि राज्यों से ट्रेन, बस व अन्य माध्यमों से जनपद में आने वाले सभी यात्रियों की ट्रेसिंग व कोविड-19 की जाॅच सुनिश्चित कराने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों की कोविड जांच कराने तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी समितियों एवं डोर टू डोर सर्विलांस टीमों को पूर्व की भांति पुनः क्रियाशील कर कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी कोविड जांच सुनिश्चित करें, एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच को बढ़ाया जाय तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को विशेष रूप से जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण/बचाव हेतु जनपद में जन जागरूकता लाए जाने पर विशेष बल दिया। कुछ राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है ऐसे में इसे गंभीरता से लेते हुए लोगों को सावधानी बरतने तथा संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को अपनाने तथा लोगों को टीकाकरण के बारे में भी जागरूक किया जाए।

जिलाधिकारी जनपद के विभिन्न बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने तथा मास्क लगाने की अनिवार्यता सुनिश्चित कराने हेतु अपर जिलाधिकारी नगर को इसके संबंध में नगरीय क्षेत्रों यथा कोतवाली नगर, अयोध्या, कैंट, गोसाईंगंज, रुदौली आदि से संबंधित थानों के एस0एच0ओ0 के साथ बैठक करने के भी निर्देश दिए। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 से बचाव संबंधी सभी तैयारियों की रूपरेखा तैयार करने तथा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद के बाजारों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने घर पर उपचार ले रहे कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से मेडिसिन किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, नियमित उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने तथा उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनकी भी जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त सभी कार्यों की पूर्व की भांति जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की तैनाती कर नियमित फीडबैक लेने व रिपोर्ट एकत्रित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रसरण को देखते हुए रोस्टर के अनुसार रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशनों पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाकर टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह, राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सी0एम0एस0 डॉ0 अरविंद सिंह सहित सम्बन्धित चिकित्सक व अधिकारी आदि उपस्थित रहे।