समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं लोहिया वाहिनी पार्टी के लिए रीड़ की हड्डी-जयसिंह

131

 

 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लाजपत राय भवन कैसरबाग लखनऊ पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेष अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद राजपाल कष्यप उपस्थित रहे। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल एवं उनकी कमेटी द्वारा उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। साथ ही समाजवादी लोहिया वहिनी की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान उपस्थित रहे।

 

जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं समाजवादी लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के लिए रीड़ की हड्डी का काम कर रही है, जिसके द्वारा पिछड़ा वर्ग का प्रत्येक तब्का हमसे जुड़कर पार्टी का बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान कर रहा है। राजपाल कष्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ लखनऊ जनपद का संगठन बहुत मजबूत है, इसके लिए पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल को बधाई दी एवं पिछड़ा वर्ग कमेटी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी वितरित किया। राजपाल कष्यप ने प्रेस कान्फ्रेन्स के दौरान मीडिया का सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ों एवं दलितों के हकों पर डाका डालने एवं आरक्षण समाप्त करने का काम किया है, किसान, व्यापारी, नौजवान, छात्र, महिलाओं का उत्पीड़न, दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक सभी वर्ग बदहाल हैं, बीजेपी सरकार एक जाति की सरकार है, इसने बाबा साहेब के संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है एवं उत्तर प्रदेष में जंगलराज पूरी तरह व्याप्त हो चुका है। योगी सरकार में लोकतंत्र नही लूट तंत्र है। रिक्त पड़ी सीटें एससी, एसटी, ओबीसी केे खाली पदों को तत्काल भरा जाए। पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा आषुतोष सिंह चैहान ‘आसू’ के आकस्मिक निधन पर सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

 

बैठक में पूर्व जिला उपाध्यक्ष टी0बी0 सिंह, वरिष्ठ नेता सुषील यादव ‘गुड्डू’, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष अंजनी प्रकाश, महासचिव सिद्धार्थ आनंद, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शषिलेन्द्र यादव, लोहिया वाहिनी प्रदेष कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी रामप्रकाष यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्षों में शत्रोहन मौर्या, सुजीत यादव जिला सचिव, संजीव कुमार पटेल, सुनील लोधी, रामप्रकाश, प्रजापति, विधानसभा उपाध्यक्षों में कल्हैया लाल मौर्या, कोषाध्यक्ष रघुवंष पटेल, महासचिव राजीव कुमार लोधी, मो0 हुसैनी, अजीत पाल ‘सोनू’, लोहिया वाहिनी महासचिव विनय रावत, षिवम यादव ‘गोलू’, संजीव लोधी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला सचिव हनुमान पाल, मनोज चैरसिया, विजय सेन,  ब्लाक अध्यक्षों में षिवम कष्यप, रामउजागर यादव, बब्लू पाल, दिनेष कुमार सविता, चन्दन मौर्या, विजय पाल, गुरूचरन लाल साहू, अनुराग पाल, मुकेष कुमार गोली, कमलेष यादव, अभिषेक यादव, रेषभ खान, सुनील यादव के साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।